दो दिवसीय समारोह में हुआ बुद्धवंदना, बुद्ध गाथा का पठन : बाबासाहेब आंबेडकर की अस्थियों को माल्यार्पण किया गया
नागपुर : दीक्षाभूमि पर इस दफा 64 वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिन समारोह अत्यंत सादगी के साथ मनाया गया. परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति की ओर से दीक्षाभूमि में एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया. सुबह 8.30 बजे दीक्षाभूमि पर समिति के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरइ ससाई के नेतृत्व में तथागत गौतम बुद्ध व भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले को और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की अस्थियों को माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. उसी तरह सामूहिक बुद्धवंदना का आयोजन कर भिक्खु संघ की ओर से बुद्ध गाथा का पठन किया गया.
इस अवसर पर सचिव डॉ सुधीर फुलझेले ना. रा. सुटे, अॅड. आनंद फुलझेले, विलास गजघाटे, डॉ. बी. ए. मेहेरे उपस्थित थे. दो दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को हुई थी. अशोक विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाला धम्मदीक्षा समारोह का मुख्य सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. पहले दिन सुबह 9 बजे हमेशा की तरह पंचशील ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर समता सैनिक दल की ओर से पंचशील ध्वज को सलामी दी गई.