- Breaking News, नागपुर समाचार, शीतकालीन सत्र

नागपुर समाचार : नागपुर विंटर सेशन में बड़ा ऐलान, ‘लोकराज्य’ का सात दशकों का इतिहास अब एक क्लिक पर

नागपुर समाचार : महाराष्ट्र के पिछले सात दशकों के राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक इतिहास का अनमोल खज़ाना ‘लोकराज्य’ मैगज़ीन अब डिजिटल माध्यम से आसानी से उपलब्ध होगी। सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और डायरेक्टर जनरल बृजेश सिंह ने राज्य सरकार के विंटर सेशन के बैकग्राउंड में ‘लोकराज्य’ के दुर्लभ इश्यू की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए यह अहम ऐलान किया।

इस मौके पर शुरुआती दौर में डिजिटाइज़ किए गए 50 दुर्लभ इश्यू जनता को समर्पित किए गए। विधान भवन परिसर में लगी इस प्रदर्शनी में डिप्टी सेक्रेटरी-इन-चार्ज अजय भोसले, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन किशोर गंगुर्डे, डायरेक्टर (नागपुर डिवीज़न) गणेश मुले, डायरेक्टर न्यूज़ गोविंद अखौरी, रूम ऑफिसर युवराज सोरेगांवकर, डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन ऑफिसर विनोद रापटवार और सीनियर अधिकारी मौजूद थे।

महाराष्ट्र की स्थापना के बाद से, कल्याणकारी राज्य बनाते समय लिए गए ज़रूरी फ़ैसले, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के ज़रिए किए गए बदलाव, साथ ही राज्य की ऐतिहासिक घटनाओं को लगातार ‘लोकराज्य’ के अंकों में दर्ज किया गया है। ये अंक पॉलिटिकल साइंस, इतिहास और एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में रिसर्च करने वालों के लिए ज़रूरी रेफरेंस बुक हैं।

बृजेश सिंह ने कहा, “यह पूरा गठन, पॉलिसी का सफ़र और ऐतिहासिक निशान अब दुनिया भर के पाठकों को एक क्लिक पर उपलब्ध होंगे। ये अंक गूगल और दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी देखे जा सकेंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि ‘लोकराज्य’ के डिजिटाइज़ेशन से महाराष्ट्र की राजनीतिक और सामाजिक यात्रा का अध्ययन ज़्यादा आसान और व्यापक होगा।