नागपुर समाचार : बिड़गांव–तरोड़ी नगर पंचायत चुनाव में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिला परिषद की पूर्व महिला व बाल कल्याण सभापति अवंतिका लेकुरवाले ने दावा किया है कि चुनाव के दौरान लगभग 150 से 200 बोगस मतदान हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते शिकायतें न की जातीं, तो फर्जी मतदाताओं की संख्या 4700 तक पहुंच सकती थी।
प्रेस-परिषद में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कामठी के चुनाव अधिकारी को बार-बार लिखित शिकायतें दी गईं, जिसके बाद बड़े स्तर पर फर्जी मतदान को रोका जा सका। लेकुरवाले के अनुसार उनकी टीम ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी, जिसकी वजह से फर्जी मतदान सीमित हो पाया।
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड क्रमांक 6 के मतदान केंद्र पर नागपुर शहर के पूर्व नगरसेवक बाल्या बोरकर ने सीधे तौर पर फर्जी मतदान करवाया। इतना ही नहीं, केंद्र प्रतिनिधि टिकेश बोपचे को खुलेआम धमकी भी दी गई। लेकुरवाले का कहना है कि जब उनकी टीम ने इस गैरकानूनी गतिविधि का विरोध किया, तो स्थानीय मंत्री के दबाव में उल्टे उनके खिलाफ ही अपराध दर्ज कर दिया गया। यह घटनाक्रम सत्ता के दुरुपयोग और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ का स्पष्ट उदाहरण है।
लेकुरवाले ने आगे आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रियाओं की अनदेखी करते हुए 8 अक्टूबर को बिना नियमानुसार जांच किए प्रारूप मतदाता सूची जारी कर दी गई। उनका कहना है कि इस सूची में बड़ी संख्या में फर्जी नाम शामिल थे, जिनके आधार पर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की गई। उन्होंने चुनाव आयोग से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाया जा सके और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सके।




