प्रेस क्लब नागपुर में भाजपा की पत्रकार परिषद
नागपुर समाचार : आज प्रेस क्लब नागपुर में आयोजित पत्रकार परिषद में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट धर्मपाल मेश्राम ने सुलेखा ताई कुंभारे द्वारा पालकमंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले पर लगाए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया।
मेश्राम ने कहा कि सुलेखा ताईंची ही अस्तित्वाची लढाई आहे, त्यामुळे त्या निराधार आरोप करत आहेत. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “बावनकुले साहेबांवर बेबुनियादी आरोप लावू नका, मला सहन होणार नाही।”
उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए पालकमंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे भाजपा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी।
पत्रकार परिषद में मौजूद भाजपा पदाधिकारियों ने भी कहा कि जनता को भ्रमित करने हेतु किए जा रहे बयान राजनीतिक मर्यादा और सभ्यता के विपरीत हैं। पार्टी ऐसे दुष्प्रचार का तर्कसंगत और कानूनी रूप से जवाब देगी।




