नागपुर/रामटेक समाचार : प्रसिद्ध पक्षी शोधकर्ता पद्मश्री श्री मारोती चितमपल्ली की जयंती से लेकर सुप्रसिद्ध पक्षीतज्ज्ञ डॉ. सलीम अली की जयंतीपर्यंत हर वर्ष आयोजित होने वाला “महाराष्ट्र पक्षी सप्ताह” रामटेक में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए विशेष पक्षी निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुबह की हल्की ठंड में विद्यार्थियों ने कैंप चेरी फार्म परिसर तथा खिंडसी बैकवॉटर क्षेत्र का भ्रमण कर विविध पक्षियों का निरीक्षण किया। दूरबीन और टेलिस्कोप की सहायता से छात्रों ने कई स्थानीय और प्रवासी पक्षियों का नज़दीक से अध्ययन किया। इनमें ब्लैक आइबिस, ओपनबिल स्टॉर्क, ग्रे हॉर्नबिल, ट्रीपाई, पेराडाइज फ्लायकैचर, उल्लू, ग्रीन बी-ईटर, किंगफिशर की विभिन्न प्रजातियाँ तथा अनेक जलपक्षी एवं प्रवासी पक्षी शामिल थे।

इस उपक्रम का मार्गदर्शन सीएसी ऑलराउंडर के निसर्ग अनुभव प्रशिक्षक मनीष मख ने किया तथा अजय गायकवाड, संदेश दांडेकर, तुषार काळे, उल्हास बोथरे और अंकिता कुंभारे ने उन्हें सहायता की । इन सभी ने छात्रों को पक्षियों की पहचान, उनकी आवाज़ें, व्यवहार, प्रवास (माइग्रेशन) का महत्व, तथा पर्यावरण में पक्षियों की भूमिका के बारे में सविस्तर जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों ने पक्षियों के आवासों का अभ्यास करते हुए प्रकृति से जुड़ने का विशेष अनुभव प्राप्त किया । साथ ही छात्रों में पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति-प्रेम और जैवविविधता के महत्त्व की जाणीव निर्माण की गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कैंप चेरी फार्म परिवार तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकवर्ग का विशेष आभार व्यक्त किया गया।




