- Breaking News, PRESS CONFERENCE, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : मानस गंगा द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन आज से

एक लाख आठ हजार बार लिखा जाएगा ‘राम नाम’, बनने जा रहा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

नागपुर समाचार : भिलगांव, नागपुर की ओर से “मानस गंगा नौ दिवसीय श्रीराम कथा” का भव्य आयोजन 7 से 15 नवंबर तक तुलसा लॉन, कामठी रोड, भिलगांव में किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक भावना को सशक्त बनाना है। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित नंदकिशोर पांडे के वचनों में होगा, जिनकी वाणी से भक्तजन श्रीराम कथा का दिव्य रसपान करेंगे।

कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इस अवसर पर 140 फीट लंबी गौमूत्र और गोबर से निर्मित विशाल अगरबत्ती प्रज्वलित की जाएगी, जिसका वजन लगभग दीड़ से दो टन होगा। यह अनोखा आयोजन राष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में दर्ज होने जा रहा है। इसके साथ ही 9 नवंबर को 1100 मीटर लंबे सूती कपड़े पर एक लाख आठ हजार बार ‘राम’ नाम लिखा जाएगा, जिसे केवल 20 मिनट में पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए महाराष्ट्र राज्य के पालकमंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे सुबह 10 बजे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा। पत्रकार परिषद के माध्यम से आयोजिका लतेश्वरी काळे ने विदर्भ के सभी रामभक्तों से इस पुण्य कथा का लाभ लेने की अपील की है।