नागपुर समाचार : स्वामीये शरणम् अय्यप्पा! सार्वजनिक स्वामी अय्यप्पा भक्त मंडल (पंजी. ई-1689, नागपुर) द्वारा बड़े हर्ष एवं श्रद्धा के साथ घोषणा की गई है कि “कुंभाभिषेकम् महोत्सव” का आयोजन 7 से 9 नवम्बर 2025 तक श्री धर्मशास्ता अय्यप्पा देवस्थान, गावंडे लेआउट, सुयोग नगर चौक, रिंग रोड, नरेंद्र नगर विस्तार, नागपुर में भव्य रूप से किया जाएगा। यह देवालय वर्ष 2012 में परम पूज्य गुरुस्वामी स्व. श्री वी. पी. के. मुदलियार (राजेश) की देवी प्रेरणा से स्थापित हुआ था और तब से मध्य भारत में श्रद्धा व आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रमुख केंद्र रहा है।
मंदिर में हाल ही में पुनर्निर्माण एवं संरचनात्मक सुधार कार्य पूर्ण किए गए हैं। अब देवमूर्तियों के पुनःप्राण प्रतिष्ठा हेतु “कुंभाभिषेकम्” का यह पवित्र आयोजन किया जा रहा है, जिसका संचालन प्रसिद्ध आचार्य “शिवश्री एन. कल्याणसुंदर शिवाचारियार” (तमिलनाडु) के मार्गदर्शन में होगा।
तीन दिवसीय इस महोत्सव में प्रतिदिन विविध होम, पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 7 नवम्बर को भागवद पाद सभा भजन मंडली द्वारा “सम्प्रदाय भजन”, 8 नवम्बर को श्री अयकुडी कुमार भागवद्दर (तमिलनाडु) द्वारा “अय्यप्पा भजन”, और 9 नवम्बर को “स्वामी अय्यप्पा पडी पूजन” व “कुंभाभिषेकम्” के साथ समारोह का समापन किया जाएगा।
इसके पश्चात भक्तों को महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी भक्तों से सपरिवार उपस्थित होकर भगवान अय्यप्पा के दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने एवं अन्नदान व पूजन में योगदान देने का आग्रह किया है।




