नागपुर समाचार : विधायक प्रवीण दटके की संकल्पना से शुरू हुए आमदार सांस्कृतिक महोत्सव के अन्तर्गत आमदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति, मध्य नागपुर द्वारा आयोजित विविध सांस्कृतिक स्पर्धाओं में शिवकालीन किले स्पर्धा में आदर्श विद्या मन्दिर संस्था द्वारा संचालित, श्रीमती सी. बी. आदर्श विद्या मन्दिर द्वारा निर्मित जंजिरा किला को प्रथम पुरस्कार के रूप में सम्मान चिह्न और नगद राशि १५०००/- प्रदान की गयी।
जंजीरा किला भारत के महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले के मुरुड शहर के तट पर स्थित एक विशाल और प्रसिद्ध द्वीपीय किला है। अपनी प्रभावशाली वास्तुकला और सामरिक महत्व के लिए प्रसिद्ध, यह भारत के सबसे मजबूत समुद्री किलों में से एक माना जाता है और उल्लेखनीय रूप से, इसे आज तक किसी भी प्रतिद्वंद्वी शक्ति ने नहीं जीता है। श्रीमती सीबी आदर्श विद्या मंदिर हायस्कूल के विद्यार्थियों ने संवाद और भाषण द्वारा इस ऐतिहासिक किले के गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाया। जिसकी सराहना निर्णायक मंडल द्वारा की गई। यह किला बनाने के लिए विद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुराधा नागपाल, उपमुख्याध्यापिका श्रीमती प्रतिभा चौधरी, श्री प्रशांत बढे, श्री वीतराग वसवाडे इनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
आदर्श विद्या मंदिर संस्था के अध्यक्ष डॉ. अनिल सारडा, उपाध्यक्ष द्वय प्रकाश सोनी व गिरधरलाल सिंघी, सचिव अशोककुमार कोठारी, कोषाध्यक्ष ब्रिजलाल सारडा, सहसचिव द्वय दामोदरदास चांडक एवं ब्रिजकिशोर जी सारडा, पूर्व अध्यक्ष रामरतन सारडा, सदस्य शरद काबरा, नरसिंग सारडा, सी.ई.ओ मयूर शाह, प्राचार्या डॉ. अनुराधा नागपाल सहित समस्त शिक्षकवृंद, शिक्षकेत्तर वर्ग एवं विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।




