नागपुर समाचार : नागपुर में कांग्रेस पार्टी नागपुर महानगर पालिका के कामकाज पर आक्रामक भूमिका में है। हालही में शहर की समस्याओं को लेकर मनपा मुख्यालय में आंदोलन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई संगीन आरोप लगाए।
विधायक और शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने मनपा में आम जनता की लूट होने का आरोप लगाया इतना ही नहीं उन्होंने यहाँ दलालों के सक्रीय होने का आरोप भी लगाया। ठाकरे के मुताबिक मनपा में कई विभागों में दलाल सक्रिय है जो काम करवाने के नाम पर पैसे ले रहे है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने एक ऑडियो क्लिप की सुनवाई और कहा की वो इसे लेकर पुलिस में एफआईआर भी करवाने वाले है।