- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : विजयादशमी कार्यक्रम को लेकर शुरू हुई तैयारी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि

नागपुर शहर के तीन स्थनो से होगा पथ संचालन

नागपुर समाचार : विजयादशमी के अवसर पर नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि रहेंगे, आरएसएस का विजयादशमी उत्सव सबके प्रमुख आयोजन होता है. इस मौके पर संघ प्रमुख द्वारा दिया जाने वाला भाषण स्वयंसेवकों के लिए मार्गदर्शन होता है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आयोजन की जानकारी देते हुए शताब्दी वर्ष में संघ द्वारा नियोजित किये गए कार्यक्रमों की जानकारी दी. अपने शताब्दी वर्ष में आरएसएस देश भर में हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन करेगा। 

विजयादशमी के दिन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष शुरू हो जायेगा। 17 अप्रैल 1926 को आरएसएस के संस्थापक स्वर्गीय केशव बलिराम हेड़गेवार ने अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर इस संगठन की शुरुवात की थी. संघ ने अपने कार्यो के 100 वें वर्ष को व्यापक तौर पर मनाये जाने का निश्चय किया है. इसके लिए कुछ खास कार्यक्रमों का नियोजन किया गया है. संघ के पंच परिवर्तन कार्यक्रम के ही साथ देश भर में हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने दी।

ये हिन्दू सम्मेलन बस्तियों और मंडलों में आयोजित किये जायेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुताबिक भारत हिंदू राष्ट्र है. संघ सिर्फ इस भावना को जागरूक करने का काम कर रहा है. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने संघ के 100 वर्ष के सफर की उपलब्धि को लेकर कहा की अब देश में संघ की सोच का प्रसार हो रहा है और समाज इसमें साथ दे रहा है. शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा देश और विदेश के कई गणमान्यों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।

बीते दिनों देश की राजधानी नई दिल्ली में संघ प्रमुख के संवाद का कार्यक्रम आयोजित किये गया था. शताब्दी वर्ष के दौरान इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दी गयी. विजयादशमी के दिन संघ का पथ संचलन होता है इस वर्ष इसके स्वरूप को बदला गया है. शहर में तीन जगहों से पथ संचलन किया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *