नागपुर समाचार : एक ओर जहां राज्य में आरक्षण हासिल किये जाने को लेकर आंदोलन शुरू है वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने अपनी जाति का उल्लेख करते हुए ईश्वर को धन्यवाद दिया कि उन्हें आरक्षण नहीं मिला। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में हलबा समाज महासंघ के सुवर्ण महोत्सव के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे।
गड़करी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए बेहद जरुरी है की वो उद्यमशीलता को अपनाये। गड़करी ने कहा की कोई भी व्यक्ति अपने जाति धर्म से बड़ा नहीं है, गुणों से बड़ा होता है। इसलिए सभी के गुणों को विकसित किये जाने की जिम्मेदारी समाज के उन लोगों की होती है जो शैक्षणिक और आर्थिक रूप में संपन्न है।
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि ये जरुरी है कि ये लोग अपने समाज के लोगों की आर्थिक प्रगति में अपनी हिस्सेदारी दें। गड़करी ने अपने भाषण में सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति पर भी जोर दिया।




