नागपुर समाचार : महानगर पालिका चुनाव से पहले प्रभाग रचना को लेकर दाखिल आपत्तियों और सुझावों पर मंगलवार को सिविल लाइन्स स्थित मनपा मुख्यालय में सुनवाई शरू है। नागरिक और संगठनों के साथ नई प्रभाग रचना पर सुनवाई के लिए सभी संबंधित अधिकारी भी मौजूद है।
नागपुर मनपा चुनाव के लिए 23 अगस्त को जारी नए प्रारूप पर कुल 115 आपत्तियाँ और सुझाव सामने आए थे, जिन पर अब आधिकारिक तौर पर फैसला लिया जाएगा। 23 अगस्त 2025 को जारी किए गए प्रारूप पर नागरिकों और संगठनों की ओर से 04 सितंबर तक कुल 115 आपत्तियाँ और सुझाव प्राप्त हुए थे। इन सभी पर सुनवाई मंगलवार, 09 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू हुई।
इस सुनवाई के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डीकर अधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया। सभी आपत्ति दर्ज कराने वालों को नगरपालिका ने नोटिस भेजकर निर्धारित समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया था।