नागपुर समाचार : ब्रह्माकुमारीज के वर्धा रोड स्थित विश्व शांति सरोवर ट्रेनिंग सेंटर का सातवों वर्धापन दिन, बडे ही उमंग उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार दिनांक 12 सितम्बर 2025 को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम कि विशेष गरिमा यह होगी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माननीय डॉ. मोहन जी भागवत पहेली बार पधारकर इस कार्यक्रम की शोभा बढायेंगे। वे अपने प्रेरणादायी विचारों से जनसमूह को संबोधित करेंगे और संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात करेंगे। साथ ही संस्थान की गतिविधीयों के उपर भी चर्चा करेंगे तथा सनातन संस्कृती पर भी विचार विमर्श किया जायेगा। उनका इस संस्थान में पहेला ही दौरा है।
इस कार्यकम के लिये विशेष रुप से संस्थान के अतर्राष्ट्रिय मुख्यालय माउंट आबू से अतिरिक्त महासचिव भ्राता राजयोगी मृत्युंजय भाई जी, संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके संतोष दीदी जी, जीवन प्रबंधन विशेषज्ञा-राजयोगिनी बीके उषा दीदी जी तथा गुजरात से संस्था की महिला विंग कि राष्ट्रीय संयोजक राजयोगिनी बीके शारदा दीदी जी तथा शांतिवन के आवास निवास प्रभारी बीके देव भाई जी और मधुबन न्युज के हेड एवं संस्था के PRO-बीके कोमल भाई जी के समेत कई वरीष्ठ सदस्य सभा के बीच उपस्थित रहेंगे।
नागपुर जामठा स्थित विश्व शांति सरोवर की भव्य वास्तु 3 एकड में बनी है। जहा 3000 लोगों की बैठने की व्यवस्था, विशाल हारमनी हॉल, 500 लोगों का दीदी पुष्पारानी सभागृह तथा दो सेमिनार हॉल, मन की शांति की गहन अनुभूति करने वाला मेडिटेशन रुम, आध्यात्मिक स्प्रिच्युअल म्युजियम एवं 3D शो आदि सभी के लिये खुला है।
कार्यक्रम का उददेश्य विश्व शांति, सद्भाव, आध्यात्मिक जागृत्ति और नैतिक मूल्यों के प्रसार की ओर समाज को प्रेरित करना है। ब्रह्माकुमारीज् संस्था का यह सतत प्रयास रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में आत्मिक शांति और सकारात्मक सोच को अपनाकर वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को साकार करे।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद, धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बडी संख्या में सारी विदर्भ से ब्रह्माकुमार भाई बहने उपस्थित रहेंगे। नागपुर विभाग की संचालिका राजयोगिनी बीके रजनी दीदी जी और सहसचालिका बी. के. मनिषा दीदी जी निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।