महायज्ञ, हवन–पूजन और महाप्रसाद में हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता
नागपुर समाचार : मानकापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में आयोजित 71 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्मिति श्रावण मास महोत्सव का रविवार को हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भव्य समापन हुआ। लोटस कल्चरल एंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान और पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी के संयोजन में आयोजित इस महायज्ञ में नागपुर सहित आसपास के जिलों से आए भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। विशाल हवन–कुंड में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वेदमंत्रों के साथ महायज्ञ और रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने आहुति देकर आरोग्य, सुख–शांति और विश्वकल्याण की कामना की।
दयाशंकर तिवारी दंपति ने किया हवन–पूजन
कार्यक्रम के संयोजक दयाशंकर तिवारी ने सहपत्नी के साथ यज्ञ–कुंड में विधिपूर्वक आहुति दी। पूजा के दौरान उनकी आँखें आस्था और भावनाओं से नम हो गईं। तिवारी जी ने इसे अपने जीवन का एक धार्मिक संकल्प और समाज को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का प्रयास बताया।
मंत्रोच्चार और आरती से गूँजा परिसर
पूरे दिन मृत–संजिवनी, महामृत्युंजय और रुद्र मंत्रों का अनवरत जाप होता रहा। संध्या को सामूहिक आरती का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित भक्तगण “हर हर महादेव” के उद्घोष से झूम उठे।
महाप्रसाद वितरण में उमड़ा जनसैलाब
समापन अवसर पर तैयार किए गए महाप्रसाद का लाभ हजारों श्रद्धालुओं ने उठाया। भक्तगणों ने कतारबद्ध होकर अनुशासनपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन की सफलता में योगदान
पूरे आयोजन की सफलता के लिए दयाशंकर तिवारी के नेतृत्व में अमर खोड़े, शशिकांत हरडे, अमित मिश्रा, प्रीति कश्यप, पं. मनोज पांडे, प्रशांत गुप्ता, अनिल बावनगड़, विनय कडू, विनीत पाठक, सागर घाटोले, रेखा वांदे, सीमा कश्यप, सिमरन कौर, वर्षा भड़, नवीन जैन, रोशन राहटे, अनिल जोशी, सुरेश सोमकुवर, संतोष यादव सहित पूरी टीम ने दिन–रात सेवा कर आयोजन को भव्यता प्रदान की।
श्रद्धालुओं की भावनाएँ
भक्तों का कहना था कि इस प्रकार का अनूठा आयोजन श्रावण मास को आध्यात्मिक रंग देता है। कई श्रद्धालुओं ने इसे नागपुर के धार्मिक इतिहास का अविस्मरणीय पर्व बताया।