- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर और चंद्रपुर को मिले दो मेगा प्रोजेक्ट, बुटीबोरी में सोलर यूनिट, गोंडपिपरी में स्टील प्लांट

15 हज़ार करोड़ का निवेश, 10 हज़ार से ज्यादा रोजगार

नागपुर समाचार : विदर्भ में निवेश को लेकर बड़ी पहल हुई है। नागपुर और चंद्रपुर जिले में करीब 15 हज़ार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए समझौते हुए हैं। इनसे 10 हज़ार से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में हुए इन एमओयू से राज्य में हरित ऊर्जा और उद्योगों को नई रफ़्तार मिलेगी।

महाराष्ट्र सरकार ने हरित ऊर्जा, डिजिटल सेक्टर और स्टील उद्योग को मज़बूती देने के लिए दो महत्वपूर्ण समझौतों (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में दोनों कंपनियों के साथ ये समझौता हुआ। पहला समझौता जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड और महाराष्ट्र सरकार के बीच एमओयू हुआ, जिसके तहत कंपनी 10,900 करोड़ रुपये का निवेश कर नागपुर जिले के बुटीबोरी में सोलर वेफ़र, सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी। इस परियोजना से 8,308 रोजगार के अवसर पैदा होंगे और महाराष्ट्र हरित ऊर्जा व सतत विकास की दिशा में अग्रणी राज्य बनेगा।

वहीं दूसरी ओर, राज्य सरकार ने वेबमिंट वॉव आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी एमओयू किए। वॉव आयरन एंड स्टील कंपनी चंद्रपुर जिले के मुल/गोंडपिपरी में 4,300 करोड़ रुपये के निवेश से एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट स्थापित करेगी, जिससे 1,500 रोजगार उपलब्ध होंगे। दोनों हुए प्रमुख समझौते पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अहम बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, ये निवेश न केवल औद्योगिक क्षमता को मजबूती देंगे बल्कि रोजगार सृजन की दिशा में महाराष्ट्र को नई पहचान दिलाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *