- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : “ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते” के तहत नागपुर रेलवे स्टेशन से नाबालिग बालक का सुरक्षित रेस्क्यू

नागपुर समाचार : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), पोस्ट नागपुर ने “ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते” के अंतर्गत एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक को नागपुर रेलवे स्टेशन से सुरक्षित रेस्क्यू किया। बालक को पहचान के अभाव में अकेले और डरा हुआ घूमते हुए देखा गया था।

दिनांक 20 जुलाई को करीब 11:50 बजे आरपीएफ निरीक्षक को एक नाबालिग बच्चे की तस्वीर और जानकारी मिली, जिसके आधार पर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर गश्त कर रहे एएसआई बी.के. सरपटे और कांस्टेबल पिंटू कुमार ने बच्चे को खोज निकाला। पूछताछ में वह अपने परिवार की जानकारी देने में असमर्थ रहा और सिर्फ इतना बता सका कि वह अकेला है।

बच्चे को आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां चाइल्डलाइन प्रतिनिधि की उपस्थिति में सहानुभूतिपूर्वक उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह 19 जुलाई को खेलने निकला था, तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका चेहरा ढंककर जबरन अगवा कर लिया। होश आने पर वह खुद को ठाणे रेलवे स्टेशन पर पाया और वहां से ट्रेन पकड़कर नागपुर पहुंच गया।

बच्चे की अपहरण संबंधी शिकायत पहले ही नवी मुंबई के एपीएमसी पुलिस स्टेशन में दर्ज थी, जिसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई। बच्चे ने अपने माता-पिता के पास लौटने की इच्छा जताई।

आरपीएफ नागपुर द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही एवं चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बच्चे को नियमानुसार बाल देखभाल संस्था को सौंप दिया गया। इस मानवीय और त्वरित कार्रवाई के लिए आरपीएफ नागपुर की जमकर सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *