- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : 84 औषधीय पौधों का किया रोपण

जनहितार्थ समझाया महत्व

नागपुर समाचार : श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, वर्धमान नगर में बरसात के मौसम में 84 औषधीय पौधों का रोपण जनमानस के हितार्थ बगीचे में किया गया. इस अवसर पर मंच पर अध्यक्ष गोविंद पोद्दार, शंकरलाल जालान, घासीराम मालू, कमलेश ठवकर, सुभाष झंवर, डॉ. संजय कटकमवार, जगदीश गुप्ता सत्यनारायण सोनी, कन्हैयालाल मानधना, रतन अग्रवाल, डॉ. अनिल वाघ, गिरधर लाल सारडा, गजानन वाघमारे, आशीष नागपुरकर, पवन जाजोदिया, राजकुमार राठी, उषा अग्रवाल, डॉ. सुनीता मिगलानी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे.

पौधों में रक्तचंदन, अडूसा, गुग्गुल, पुत्रजीवक, पिपली, ताम्बूल, पत्र अजवाइन, बड़ी इलायची, लेमन ग्रास, कपूर, आल स्पाइस, एलोवेरा, निर्गुण्डी सहित अन्य औषधीय पौधों को लगाया गया. इस अवसर पर डॉ. कटकमवार ने जनहितार्थ पौधों की जानकारी दी. संचालन व आभार मधुसूदन सारडा ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *