- कोविड-19, नागपुर समाचार

नागपुर : सीएमआरएस एक दिवसीय नागपुर मेट्रो दौरे पर

  • रहाटे कॉलोनी, अजनी, बंसी नगर और एलएडी चौक मेट्रो स्टेशन का करेंगे निरीक्षण
  • ऑरेंज और एक्वा मार्ग पर महा मेट्रो के ४ स्टेशन तयार

नागपुर : नागपुर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत ऑरेंज तथा एक्वा मार्ग के ४ स्टेशन के निरीक्षण हेतू मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) एक दिवसीय नागपुर मेट्रो का दौरा करेंगे. आयुक्त श्री. जनक कुमार गर्ग तथा उनके सहकर्मी सोमवार दिनांक २१ सितंबर को सुबह नागपुर पहुँचेंगे. सीएमआरएस टीम ऑरेंज मार्ग के रिच-१ अंतर्गत अजनी चौक और रहाटे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन तथा एक्वा मार्ग अंतर्गत रिच-३ के बंसी नगर और एलएडी चौक मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. गौर तलब है कि आयुक्त श्री. गर्ग ने सभी ४ मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण व्हिडियो कॉन्फरन्सिंग के जरीये किया था तथा संबंधित सूचनाएं मेट्रो के अधिकारीयो को दि थी.

वर्धा मार्ग पर स्थित अजनी चौक मेट्रो स्टेशन मॉडर्न आर्किटेक्चर पर आधारित है. इस मेट्रो स्टेशन कि सबसे खास बात है स्काय वॉक. प्लॅटफॉर्म पर पहुचने के लिये यहा स्काय वॉक का निर्माण किया गया है, जो अपने आप में नायाब है. राहाटे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन के इर्द-गिर्द हरियाली है और इसलिये यह मेट्रो स्टेशन फॉरेस्ट (जंगल) थीम पर आधारित है. स्टेशन का डिज़ाइन भी इसी विषय को लेकर है. स्टेशन के निकट शैक्षिक संस्थाए ,सरकारी तथा निजी कार्यालय है. यहा पर स्थित सेंट्रल जेल तथा मंदिर और आवासीय कॉलोनी के चलते यह स्टेशन काफी लाभदायक सिद्ध होगा.

उसी तरह रिच-३ अंतर्गत बंसी नगर तथा एलएडी चौक मेट्रो स्टेशन ‘अँक्वा थीम’ पर आधारित है. हिंगणा मार्ग पर स्थित कई शैक्षिक संस्थाए, लघु तथा बडे उद्योग, रिहायशी इलाक़ो के कारण बंसी नगर मेट्रो स्टेशन सबके लिये जरुरत बन गया है. इसी तरह एलएडी चौक मेट्रो स्टेशन के निकट भी कॉलेज, अस्पताल, बँक के साथ-साथ व्यावसायिक इलाक़ो के कारण यह स्टेशन भी सबके लिये बेहद जरूरी माना जा रहा है.

ऑरेंज मार्ग पर अजनी चौक (४८१५.००), रहाटे कॉलोनी (५७९७.६९) और एक्वा मार्ग पर बंसी नगर (५८००.००), एलएडी चौक (४४६६.३३) वर्ग मीटर क्षेत्र पर निर्माण किया गया है. सभी स्टेशनों पर ग्राउंड लेवल, कॉनकोर्स लेवल और प्लॅटफॉर्म इस तरह से तीन मंजीलों पर निर्माण कार्य हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *