- Breaking News, खेलकुद , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : राज्यस्तरीय कराटे स्पर्धा का समापन

नागपुर समाचार : श्री दत्त सभागृह, झिंगाबाई टाकली, नागपूर में स्व. जगदीशभाऊ कोहळे इनके चतुर्थ मृत्यू स्मरण, राज्यस्तरीय कराटे स्पर्धा का आयोजन रयु क्यू शोरीन रयु कराटे व श्रद्धा क्रीड़ा व सांस्कृतिक मंडल इनके संयुक्त रूप से लिया गया।

स्पर्धा में शहरभर से 300-400 खिलाड़ियों भाग लिया। विजयी खिलाड़ियों को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तथा 17 अगस्त 2025 में कुमामोटो जापान यहाँ होने वाली अंतर राष्ट्रिय कराटे स्पर्धा में सहभाग खिलाडियों का अभिन्दन किया गया।

स्पर्धा में मुख्य अथिती स्वरुप में संस्था के भारत प्रमुख प्रशिक्षक क्योशी संजय महाजन, नागपूर शहर अध्यक्ष दयाशंकरजी तिवारी, सभागृह संचालक नितिनजी कोहळे, प्र. 11 माजी नगरसेविका सौ. संगीताताई दीपक गिरहे, पश्चिम नागपूर अध्यक्ष अमरजी खोडे, NBP न्यूज़ संचालक श्रीमती ज्योती द्विवेदी, समाजसेविका अग्रवाल मैडम , डॉ . सूर्यकांत द्विवेदी, प्रमुख प्रशिक्षक शिहान संजय महाजन, शिहान विनोद शेळके, शिहान सूरज गोड़े, शिहान प्रशांत मानकर, शिहान अनवर अली, शिहान राकेश बोपचे, शिहान जावेद शेख, शिहान सुमित नागदेवने, सेंसेई ऋषभ साखरे ई. उपस्थित थे।

स्पर्धा का आयोजन शिहान व प्रशिक्षक निलेश मिश्रा तथा सहआयोजन सौ. नेहा मिश्रा, भावना पराए, हर्ष धड़कर, प्रज्वल वासनिक, प्रियांशु मिश्रा, पंकज पटेल, शरवनी धोपटे, आर्या राय, महिमा सिंह, प्रतिज्ञा ड़ाहट, श्रेया खड़के, आकांशा कनोजिया, जानवी कनोजिया, नूपुर ठाकुर, तंज़ीम कुरैशी, समृद्धि महाजन, हर्षित भानुसे, राम वानखेड़े, आदित्य पटनाइक, संचित सरोज, प्रथमेश सोनकुसरे, अद्वैत लांजेवार, वैश्विक राठौर ई. यह स्पर्धा सफलतापूर्वक पूर्ण हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *