■ अनेक विभूतियों को मिला ‘NBP News Excellence Award 2025’
नागपुर समाचार : राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र “नागपुर बाज़ार पत्रिका” ने अपने गौरवपूर्ण दस सफल प्रकाशन वर्षों को पूर्ण कर एक नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ ग्यारहवें वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज, पत्रकारिता, संस्कृति और शिक्षा क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की।
समारोह की विशेष बात यह रही कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि विचारों, संवेदनाओं और सत्य की ज्योति का एक समागम बना, जहाँ उपस्थित जनों ने अपने अनुभव, संकल्प और दृष्टिकोणों को साझा करते हुए “नागपुर बाज़ार पत्रिका” की भूमिका की सराहना की।
इस प्रतिष्ठित आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री गिरीशजी व्यास उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रिका की संस्थापक और प्रबंध संपादक श्रीमती ज्योति द्विवेदी को एक “साहसी पत्रकार” की उपाधि देते हुए उनके निर्भीक और जनपक्षधर पत्रकारिता के योगदान की प्रशंसा की।
नगरसेवक श्री दयाशंकर तिवारी ने पत्रिका के निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा
“यह पत्रिका केवल समाचारों का माध्यम नहीं, बल्कि जनचेतना और समाज निर्माण का एक प्रभावशाली साधन बन चुकी है।”
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित थे
श्री जयप्रकाश गुप्ता (भाजपा कार्यकारिणी सदस्य), श्री अनिल जैन (डायरेक्टर, विद्यासागर रोडवेज), सौ. पूजा आनंद (गंगा विचार मंच, दिल्ली स्टेट हेड), श्री अभिनव कुमार त्रिपाठी (Founder & CEO, Liecht LED Pvt. Ltd., नोएडा), सौ. सुनीता शर्मा (अध्यक्ष, ब्राह्मण महिला मंच), सौ. अंजली रेड्डी, सौ. पूजा खंडेलवाल (प्रिंसिपल, कलानिकेतन आर्ट्स एंड कल्चर इंस्टिट्यूट), श्री गणेश बिल्ला (सचिव, अभिरुचि फाउंडेशन), सौ. सुमन शर्मा (ब्राह्मण महिला मंच)
इस अवसर पर NBP News Excellence Award 2025 से सम्मानित की गई विभूतियाँ
सौ. रश्मि तिरपुड़े, सौ. रितुसिंह चौहान, एडवोकेट ज्योति उरकुडे, सौ. सुरेखा नवघरे, सौ. शुभा बिल्ला, विनी मेश्राम, नादिया हुसैन, कुमारी कौशिकी द्विवेदी, श्री रामवतार अग्रवाल, श्री दीपक नीलावर, सौ. किरण पानकर, सौ. ललिता पेठे, सौ. ललिता रोकडे, सौ. ऋतिका महाजन, सौ. वर्षा चौधरी, सौ. हीरा महाजन, सौ. राखी शर्मा, नसीमा बानो, नाजिया खान, सौ. पूजा खंडेलवाल, सौ. अंजली रेड्डी, सौ. सुनीता शर्मा।
समारोह की सफलता में जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा
श्री प्रताप काशीकर, श्री सुनीत पाठक, आदर्श द्विवेदी, भास्कर मुदलियार, स्वप्निल अवस्थी और अमूल मेश्राम। समारोह का सफल संचालन श्रीमती ज्योति द्विवेदी, प्रिया यादव एवं उनकी समर्पित टीम द्वारा किया गया। समापन पर कौशिकी द्विवेदी ने समस्त अतिथियों, पाठकों, सहयोगियों और शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया।
“नागपुर बाज़ार पत्रिका” की यह यात्रा केवल 10 वर्षों का एक पड़ाव नहीं, बल्कि जनसरोकारों, सामाजिक चेतना और राष्ट्रहित पत्रकारिता का निरंतर प्रवाह है। इस मील का पत्थर भविष्य में और भी बड़े सामाजिक बदलावों की नींव बने, यही शुभकामनाएँ!
फ़ोटो