- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : एमजीएमआय द्वारा ‘धारणीय खनन के लिए संसाधन प्रबंधन तथा नवाचार’ के विषय पर ‘प्रिज़्म 2025’ सेमिनार का किया गया सफल आयोजन

नागपुर समाचार : माइनिंग, जियोलॉजिकल एंड मेटलर्जिकल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (MGMI) द्वारा ‘धारणीय खनन के लिए संसाधन प्रबंधन तथा नवाचार (Progressive Resource Innovation for Sustainable Mining)’ के विषय पर सेमिनार ‘प्रिज़्म 2025’ का सफल आयोजन किया गया। नागपुर के होटल रेडिसन में आयोजित इस सेमिनार के उद्घाटन सत्र में श्री पी. एम. प्रसाद, अध्यक्ष – कोल इंडिया लिमिटेड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद ने अपने उद्बोधन में माइनिंग, जियोलॉजी तथा मेटालर्जी के क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इन क्षेत्रों के नवीनतम प्रयोगों तथा संभावनाओं के विषय में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति में सब का सहयोग एवं कार्य में सातत्य अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने एमजीएमआय द्वारा आयोजित इस सेमिनार की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएँ दी।

एमजीएमआय के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं सीएमडी, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड श्री जे. पी. द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में धारणीय खनन के लिए नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कोल गैसीफिकेशन, इको पार्क आदि का उल्लेख करते हुए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में क्रियान्वित किए जा रहे नए प्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की।     

कार्यक्रम में श्री निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी सीसीएल, श्री देबाशीष नंदा, निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट), सीआयएल, श्री अजीत कुमार सक्सेना, अध्यक्ष – मोइल तथा श्री आई. डी. नारायण, अध्यक्ष – एमईसीएल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। सभी ने नवाचार, दक्षता और पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में खनन क्षेत्र के बदलते स्वरूप पर अपने विचार साझा किए। 

प्रिज़्म 2025 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न सत्रों में कोल गैसीफिकेशन, कोयला खनन में फॉरेस्ट क्लीयरेंस, Smart Explosive Selection, प्रदर्शन सुधार, डिजिटल एकीकरण आदि विषयों पर विस्तृत सत्र आयोजित किए गए।

इस आयोजन में वेकोलि के निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, एमसीएल के पूर्व सीएमडी श्री पी. के. सिन्हा, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी तथा एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डीएमएसएल, बीईएमएल व अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *