- Breaking News, कोविड-19, नागपुर समाचार

नागपुर : अगले 2 शनिवार रविवार नागपुर में ‘जनता कर्फ्यू’ की घोषणा,कोरोना से बचाएगा ये कर्फ्यू ?

नागपुर : कोरोना संक्रमण के आगे अब बेबस हो चुके नागपुर को अब जनता कर्फ्यू का सहारा मिलने वाला है नागपुर में अगले शनिवार रविवार यानी 19 सितंबर 20 सितंबर को जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई है साथ ही 26 और 27 सितंबर को भी जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई है यानी सितंबर महीने के आने वाले दोनों शनिवार रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा हालांकि इस लॉक डाउन को जनता कर्फ्यू का नाम दिया गया है इसके बाद शनिवार रविवार को लॉकडाउन रहेगा या नहीं इसका फैसला आगे की बैठक में किया जाएगा।

आज नागपुर महानगर पालिका में तमाम विधायकों और नागपुर महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी के साथ बैठक हुई जिसमें हर किसी के लॉक डाउन को लेकर अलग-अलग मत थे, कुछ लोग लॉकडाउन के पक्ष में थे तो कई लोग लॉकडाउन के विरोध में थे, कई लोगों का यही मानना था कि लॉकडाउन स्थायी व्यवस्था नहीं है बल्कि यह एक पॉज बटन जैसा है जिससे कुछ दिन के लिए कोरोना सिर्फ रोका जा सकता है या आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन इससे कोरोना रोकथाम में कोई भी मदद नहीं मिल सकती, बावजूद इसके इस बैठक के बाद नागपुर के मेयर संदीप जोशी ने आज घोषणा करते हुए कहा है कि अगले शनिवार रविवार और उसके आने वाले शनिवार रविवार को नागपुर में जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा,और जनता कर्फ्यू आगे और बढ़ाना है या नहीं इसको लेकर फैसला बाद में बैठक में किया जायेगा , हालांकि यह वक्त ही बताएगा कि जनता कर्फ्यू कितना कारगर साबित होता है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *