नागपुर समाचार : विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वीएनआईटी में आज़, मंगलवार 01 अप्रैल को पांच दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
पुस्तकालय भवन के वर्चुअल क्लास रुम में आज निदेशक डॉ प्रेमलाल पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह उद्घाटन किया।
डॉ पटेल ने अपने संबोधन में, हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने का आह्वान करते हुए उन्होंने राष्ट्र कवि डॉ रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की एक कविता का भी पाठ किया।
डीन (फैकल्टी वेलफेयर) और कार्यकारी अध्यक्ष,हिंदी क्रियान्वयन समिति डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह ने स्वागत और प्रास्ताविक भाषण किया। इस अवसर पर कुलसचिव श्री सचिन जगदाले और केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय, मुंबई के सलाहकार डॉ रामविचार यादव और सहायक निदेशक (राजभाषा) श्रीमती कुसुम शर्मा झा प्रमुखता से उपस्थित थीं। आयोजन में डॉ प्रकाश कुलकर्णी, कृतिका बांबल,राकेश विश्वकर्मा, डॉ आशीष प्रधाने एवं हिंदी समिति के सदस्य गण प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भारती पोलके ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री एस पी सिंह,ओ एस डी (हिंदी) ने किया।
शनिवार, 5 अप्रैल तक चलने वाले इस अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास कार्यालय – 2) के सदस्य कार्यालय और वी एन आई टी के कर्मी गण बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।इस अवसर पर सभी को संस्थान की हिंदी पत्रिका राजभाषा प्रेरणा की प्रति भी भेंट की गई।