- Breaking News, नागपुर समाचार, विदर्भ

नागपुर : सेंट्रल टिम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया, किसानों ने व्यक्त की व्यथा, मांगी मदद

नागपुर : जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन करने आई केन्द्रीय टीम ने जिले के कामठी, पारशिवनी, मौदा तहसील के गांवों का दौरा किया. इस दौरान गांव में घरों व खेतों में हुए नुकसान को अपनी आंखों से देखा. किसानों ने भी टीम के अधिकारियों के सामनेअपनी व्यथा व्यक्त की और तत्काल मदद की गुहार लगाई. विभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक के दौरान टीम ने स्थानीय अधिकारियों से नुकसान की जानकारी ली और फिर प्रत्यक्ष निरीक्षण के लिए जिले के तीनों तहसीलों का दौरा किया. 

टीम में महेन्द्र सहारे, एस.एस. मोदी, आर.पी. सिंह के साथ ही जिप सीईओ योगेश कुंभेजकर व अधीनस्थ अधिकारी भी साथ थे. कन्हान में अचानक आई बाढ़ से सोनेगांव राजा में 155 हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई. 354 में से 114 घरों का नुकसान हुआ जिसके चलते गांव के पुनर्वास की मांग टीम से की गई. किसान गजानन झोड ने टीम को बताया कि उसकी धान की खेती तबाह हो गई. वहीं अन्य किसानों ने भी अपने खेतों के नुकसान की जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *