- Breaking News, कोविड-19, नागपुर समाचार

नागपुर : कल तक 1550 नए मरीज, 50 की मौत

नागपुर : कल नागपुर जिले में सोमवार को 1390 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए, जबकि 1550 नए मरीज मिले. अब तक कुल 28658 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही आज रिकवरी रेट कल की तुलना में बढ़कर 69.84 फीसदी पर आ चुका है. मरीजों की कुल संख्या अब 40,000 के आंकड़े को पार कर 41,032 हो चुकी है. कल 50 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है, जिसमें 37 महानगर के हैं, 7 ग्रामीण इलाकों के और 6 जिले के बाहर के हैं. जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1365 हो गई है. इसमें 1049 शहर के, 192 ग्रामीण क्षेत्रों के और 124 जिले के बाहर के हैं. संक्रमितों के आंकड़ों में 32,498 मरीज शहर के हैं, 8228 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के और 306 मरीज जिले के बाहर के हैं.

मेडिकल में सर्वाधिक 677 ने दम तोड़ा है : प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेयो अस्पताल में अब तक 532, मेडिकल में 677, एम्स में 1, वोक्हार्ट में 16, रेडियनसेन हॉस्पीटल में 41, सेवन स्टार हॉस्पीटल में 9, होप हॉस्पीटल में 35, लता मंगेशकर हॉस्पीटल में 11, लाइफ लाइन हॉस्पीटल 10 में, एसएमएचआरसी हॉस्पीटल में 23, आशा हॉस्पीटल में 9 और वानाडोंगरी में 1 मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

एंटीजन से सर्वाधिक जांच : नागपुर में पिछले 24 घंटों में मिले नए मरीजों में मेयो में 371, मेडिकल में 44, एम्स में 5, माफसू में 74, नीरी में 72 और निजी लैब-आरटीएम में 331 मरीजों की जांच की गई है. रैपिड एंजीटन किट से 653 मरीजों की जांच की गई है. नागपुर जिले में सोमवार को कुल 5302 मरीजों की जांच की गई है, जिसमें से 3752 मरीज नेगेटिव रहे है. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *