
आदर्श बहुउद्देश्यीय शिक्षण संस्था द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर शिक्षक दिवस मनाया गया
नागपुर : आदर्श बहुउद्देश्यीय शिक्षनसंस्था कि ओर से आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आज नागपुर पूर्व वर्धमान नगर के “श्री गजानन इंग्लिश स्कूल” शिक्षक दिन मनाया गया।
श्रीमति मीना तिवारी “श्री गजानन इंग्लिश स्कूल” की प्राध्यापिका नाजिया खान तथा अध्यापिका नाजिया शेख और निकिता निमसटकर जी को फुलो का पुष्पगुच्छ और शाल देकर स्वागत किया गया।
उसी प्रकार आर्य समाज सी ए रोड, नागपुर द्वारा कामना यादव, रशमी अवस्थी और उपस्थित सभी महिलाएं ने “आदर्श बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था” की सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी का “शिक्षक दिवस” के मौके पर संम्मानित किया गया तथा संस्था पदाधिकारियों द्वारा आभार प्रकट किया गया।