नागपुर समाचार : मध्य नागपुर सीट पर प्रवीण दटके व बंटी शेलके के समर्थकों के बीच विवाद जगजाहिर था. एक-दो अवसरों पर तनाव की स्थिति भी निर्माण हुई थी. मतदान के दिन दोनों गुटों में झड़प की स्थिति बन गई थी. इससे यह चर्चा भी बढ़ गई थी के दो युवा नेताओं के बीच राजनीतिक दुश्मनी आगे कायम रहेगी.
लेकिन शनिवार को परिणाम आने के बाद रविवार को बंटी शेलके ने प्रवीण दटके से मुलाकात की. शॉल व हार पहनाकर उनका स्वागत किया. खुद अपने हाथों से पेड़ा खिलाया और पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. शेलके ने दटके के सभी समर्थकों को भी गले लगाया. इस दौरान उपस्थित लोग यह सब देखकर भावुक हो गए.




