- Breaking News, नागपुर समाचार, सामाजिक 

कपुर बनाने के गृह उद्योग का पुर्व नागपुर के विधायक कृष्णाजी खोपडे के करकमलों से उद्घाटित

बेरोजगार युवा एवं व्यापारी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का ज्यादा से ज्यादा लेवें लाभ – कृष्णाजी खोपडे

नागपुर : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत नागपुर जिले के हजारों युवाओं ने राष्ट्रीय बैंकों से कर्जा लेकर ना सिर्फ खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर रहे बल्कि अब औरों को भी रोजगार दे रहे हैं।‌ इस योजना के अंतर्गत उत्तर नागपुर में स्थित सैक मार्केटिंग के संचालक इंद्रपालजी शेलके जो पहले मार्केटिंग कंपनी में सेल्समेन का कार्य करते थे। नौकरी करके इंद्रपालजी शेलके संतुष्ट नहीं थे। वे खुद का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते थे। उसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर के अध्यक्ष राकेशजी गांधी से संपर्क किया। राकेशजी गांधी के सहयोग से आईडीबीआई बैंक से चार लाख रुपए का कर्ज लेकर डिनसा एवं मदर डेयरी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप एवं बैकरी प्रोडक्ट्स का होलसेल में व्यवसाय प्रारंभ किया। इस व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपने स्वयं के नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सात लाख का कर्ज लेकर “त्रिश” नाम से कपूर बनाने का उद्योग प्रारंभ किया।

कपूर की मशीन का उदघाटन पुर्व नागपुर के विधायक कृष्णाजी खोपडे तथा उत्तर नागपुर के पुर्व विधायक डॉ मिलीदजी माने के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा उत्तर नागपुर के मंडल अध्यक्ष संजयजी चौधरी, भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर अध्यक्ष संजयजी वाधवानी, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर अध्यक्ष राकेशजी गांधी, भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर महामंत्री अशोकजी शनिवारे, भाजपा व्यापारी आघाड़ी नागपुर संपर्क प्रमुख राजेशजी मुनियार, गिरधारीलालजी अरोरा आदि उपस्थित थे।‌ पुर्व नागपुर के विधायक कृष्णाजी खोपडे एवं सभी अतिथियों ने शेलके परिवार को कपूर का उद्योग प्रारंभ पर बधाई दी एवं आगे भी इसी तरह व्यवसाय में प्रगती करते रहेंने की शुभकामनाएं दी। 

पुर्व नागपुर के विधायक कृष्णाजी खोपडे तथा उत्तर नागपुर के पुर्व विधायक डॉ मिलीदजी माने ने सभी बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए संयुक्त रुप से आव्हान किया तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर के अध्यक्ष के रुप में राकेशजी गांधी व्दारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की एवं आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने की सद्भावना‌ व्यक्त की। 

अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा हैंड सैनिटाइजर की भेंट देकर दामोदरजी शेलके, इंद्रपालजी शेलके, बाबाजी राऊत, पवनजी ओगरे, राजुजी भानकर, प्रफुल्लजी माखे, मनोजजी चौधरी, किशोरजी हरोडे, ज्ञानेश्वरजी रायपुरे ने स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन सभी तरीके के एतिहात बरतते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *