- Breaking News, नागपुर समाचार

10 हजार के करीब पहुंचे पाजिटिव, 19 की फिर मौत

नागपुर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 10 हजार के आंकड़े को छूने पहुंच गई है. सोमवार को फिर 604 मरीज पाजिटिव पाये गए जिन्हें मिलाकर पाजिटिव की कुल संख्या अब 9384 हो गई है. रोज ही अब 500 से ऊपर पाजिटिव मिल रहे हैं. चूंकि जांच तेज हो गई है इसलिए मरीजों के आंकड़े भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.

सोमवार को और 17 मरीजों की मौत हो गई. इन्हें मिलाकर अब तक मरने वालों की संख्या भी 334 हो गई है. जिन 19 की मौत हुई है उनमें से 2 जिले के ग्रामीण भागों के हैं. 15 सिटी के हैं और 2 जिले के बाहर के हैं. रोज ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिसके चलते सिटी में लोगों में भय नजर आने लगा है. हालांकि बाजारों, दूकानों, चौक-चौराहों पर लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है.

51.89 फीसदी पर आ गया रिकवरी रेट…. 

कोरोना संक्रमितों की स्वस्थ होने का प्रतिशत भी पहले की अपेक्षा गिर गया है. करीब डेढ महीने पहले रिकवरी रेट 70 से 80 फीसदी के बीच था लेकिन अब यह गिरकर 51.89 फीसदी पर आ गया है. जिले में कुल 9384 पाजिटिव मरीजों में से अब तक 4869 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के चलते डाक्टरों व प्रशासनों के लिए चिंता का विषय बन गया है. लगातार 4-साढ़े चार महीनों से कोविड-19 मरीजों का इलाज करते-करते कई डाक्टर, नर्स भी संक्रमित हो चुके हैं. बावजूद इसके वे अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए 24 घंटों अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.

होम क्वारंटाइन भी बढ़े…. 

हालत यह है कि अब कम गंभीर संक्रमितों को उनके घरों पर ही क्वारंटाइन कर उपचार किया जा रहा है. सिटी में 1888 मरीजों को उनके घरों पर ही क्वारंटाइन कर निगरानी में रखा गया है. सोमवार को जो 604 टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई उसमें 113 मेयो लैब, 104 मेडिकल, 34 एम्स, 20 नीरी, 13 माफसू, 75 निजी लैब, 245 एन्टीजेन का समावेश है. अब तक जिले में 1,01,119 संशयितों का स्वैब टेस्ट किया जा चुका है जिसमें 59,296 शहर के और 41,823 ग्रामीण का समावेश है. फिलहाल जिले में 2711 एक्टिव मरीज हैं.

9384 कुल संक्रमित

4869 हुए अब तक ठीक

604 नये पाजिटिव

334 की हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *