नागपुर समाचार : नागपुर के जीएमसी अस्पताल में 108 संविदा कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. इसके विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने आंदोलन की शुरुआत की है. इन आंदोलन के तहत नौकरी से निकाले गए कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कर्स को वापस नौकरी में रखने की मांग की है.
नागपुर के जीएमसी अस्पताल से निकाले गए 108 अस्थाई कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. श्रमिकों की संस्था भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में आंदोलन किया जा रहा है. महाराष्ट्र इमारत व अन्य बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में ये आंदोलन किया जा रहा है.
यादव के मुताबिक अटेंडेंट,प्यून और सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले इस कर्मचारियों को गलत तरीके से काम से निकाला गया है. जिन्हें न केवल वापस नौकरी पर रखा जाये बल्कि ये जिन एजेंसियों से संलग्न है उन पर कार्रवाई भी की जाये. यादव ने यह भी आरोप लगाया की एजेंसियों ने इन कर्मचारियों की तनख्वाह में भी गड़बड़ी की है, जिसे सरकार वसूल कर कर्मचारियों को लौटाए.
ओमप्रकाश यादव ने बताया की जीएमसी से निकाले गए इन कर्मचारियों की समस्या और मांग को प्रशासन और सरकार तक भी पहुंचाया गया है. उन्होंने खुद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस विषय से अवगत करवाया है.