- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार, मनोरंजन

नागपुर समाचार : ‘एक डाव भटाचा’ मराठी नाटक के लगातार चार प्रयोग

शनिवार, 11 मई को होगा एक अलग रेकॉर्ड, राज कला मंदिर का आयोजन

नागपुर समाचार : एक लोकप्रिय विनोदी नाटक ‘एक डाव भटाचा’ के एकही दिन में एक के बाद एक लगातार चार प्रयोग प्रस्तुत करके राज कला मंदिर के कलाकार विक्रम प्रस्थापित करने वाले है. शनिवार, 11 मई को शंकरनगर के वोक्हार्ट हॉस्पिटल के पिछे, साई हॉल में सुबह 9 बजे इस विक्रम को प्रारंभ होगा तथा शाम 6 बजे इसका आखरी याने चौथा प्रयोग प्रस्तुत किया जाएगा.

इस उपक्रम का उद्घाटन सुबह 9 बजे झाडीपट्टी कलावंत पद्मश्री परशुराम खुणे और नाट्यकर्मी रघुवीर जोशी इनके करकमलों द्वारा किया जायेगा. इसके बाद नाट्यप्रस्तुती होंगी. पहला नाट्यप्रयोग खास करके ज्येष्ठ नागरिकों के लिए रखा गया है. नाटक का दुसरा प्रयोग दोपहर 12 बजे कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये प्रस्तुत होगा. तिसरा प्रयोग दोपहर 3 बजे नाट्य कलाकारों के लिये होगा. इस प्रयोग के लिये ज्येष्ठ रंगकर्मी संजय पेंडसे, संजय भाकरे, संजय वलीवकर तथा सलीम शेख विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. 

चौथा समापन का प्रयोग शाम 6 बजे होगा, जो खास तौर से आमंत्रितों के लिये रखा गया है. इस प्रयोग के लिये संस्कार भारती की अध्यक्षा कांचनजी गडकरी इनकी विशेष उपस्थिती रहेंगी. इसके अलावा, विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान के डॉ. गिरीश गांधी, यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अजय पाटील, अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के कार्याध्यक्ष नरेश गडेकर, श्री मेहेर ज्वेलर्स के सुधीर दारोडकर, जायका इन्शुरन्स के नीलेश नगरकर, रघुवीर जोशी, ग्लोबल मेडिहेल्थक्लेअर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के राहुल जवादे, श्री. आबाजी भोयर शिक्षण संस्था के नरेश भोयर, एमकेएच संचेती पब्लिक स्कूल के अजय येनूरकर, चिटनविसपुरा सहकारी बँक के अजय लांबट, रिव्हर्स स्ट्रीम कन्सल्टन्सी सर्व्हिस के मनीष सायरे, प्रसिद्ध शेफ विष्णू मनोहर, राहुल फुल भंडार के राहुल गिरडे, दिलीप डाकवाले, इंद्रप्रस्थ स्टुडिओ के अनिल कारेमोरे, बलराम आयुर्वेद के बलराम गुप्ता, निःस्वार्थ अखंड सेवा संस्था के सचिन घोडे, पिरॅमिस प्युअर के चंद्रकांत भुरे आदी मान्यवर उपस्थित रहेंगे. प्रयोग दरम्यान मान्यवर तथा कलाकारों का सत्कार किया जायेगा. 

‘एक डाव भटाचा’ इस नाटक के सभी चार प्रयोग निःशुल्क है. कलाकारों का हौसला बढाने के लिये तथा उनके इस धाडस को सराहने के लिये बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.

‘एक डाव भटाचा’ नाटक के बारे में…

‘एक डाव भटाचा’ यह मराठी दो अंकी हास्‍यव्‍यंग नाटक हास्यजत्रा फेम सचिन मोटे द्वारा लिखा गया है. इस लोकप्रिय नाटक द्वारा स्थानिक कलाकारों को फिरसे अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिला है. इस नाटक का दिग्दर्शन सुप्रसिद्ध हास्‍यवंग कलाकार तथा निदेशन राजेश चिटणीस ने किया है. इसकी निर्मिती राजेश्वरी चिटणीस की है जबकि, नेपथ्य सतीश काळबांडे, संगीत अभिषेक बेल्लारवार, प्रकाश योजना किशोर बत्तासे की है. नाटक में मुख्य भूमिका सीमा गोडबोले, अनिल पाखोडे, श्याम आस्करकर, भावना चौधरी, ऐश्वर्या शिंदे, अविनाश पाटील तथा राजेश चिटणीस ने निभाई है. 

राज कला मंदिर के बारे में…

राज कला मंदिर यह नाट्य क्षेत्र में अविरत कार्यरत रहनेवाली तथा अनेक नाटकों का प्रस्‍तुतीकरण करनेवाली नागपुर की एक संस्था है, जिसके द्वारा नृत्य, नाट्य और संगीत के कार्यक्रम पेश किए जाते है. संस्थाद्वारा साल में एक बार नाटक प्रस्तुत किया जाता है, जिसके, ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का उनका प्रयास रहता है. इसके पहले, राज कला मंदिरद्वारा आचार्य अत्रे लिखित ‘मोरुची मावशी’ इस मराठी लोकप्रिय नाटक के लगातार तीन प्रयोग करके हॅट्ट्रिक की थी. सुप्रसिद्ध हास्यव्‍यंग कलाकार राजेश चिटणीस ने इस नाटक का निदेशन किया था.

इस संस्थाद्वारा विदर्भ और पुरे महाराष्ट्र के साथ दिल्ली, बंगलोर, कोलकाता, टाटानगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बालाघाट, बिलासपूर, बिना के महाराष्ट्र मंडल के सहयोग से गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव में नाटक के प्रयोग किये जाते है. नागपूर के कलाकारों के साथ नाटक प्रस्तुत करने का इस संस्था का ध्येय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *