- Breaking News, नागपुर समाचार, बाजार

मॉल खुले, लौटी रौनक, स्कैनिंग के साथ प्रवेश

नागपुर : साढ़े 4 माह के बाद सिटी के मॉल खुल गए. ग्राहकों को भी मॉल खुलने का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि पहले दिन बहुत अधिक ग्राहकी देखने को नहीं मिली परंतु मॉल खुलने से दूकानदारों और यहां पर काम करने वाले सैकड़ों लोगों के चेहरे में खुशी थी. लंबे अर्से के बाद संचालक और कर्मचारियों ने मॉल में कदम रखे थे. पहले दिन साफ-सफाई और सामानों को व्यवस्थित करने में ही निकल गया. दूकानदारों का कहना है। कि त्योहारों का सीजन शुरू होने से मॉल्स के लिए यह पीक समय होता है. वहीं मॉल्स में कारोबार सिनेमाघरों पर निर्भर होता है. ग्राहक यहां मनोरंजन करने, घूमने और खरीदारी करने आते हैं. लेकिन इसमें जब तक मल्टीप्लेक्स शुरू नहीं होता है, तब तक पहले जैसी रौनक मुश्किल लग रही है. मल्टीप्लेक्स शुरू होने के बाद ही कारोबार रफ्तार पकड़ सकता है. पहले दिन जो ग्राहक आए वे घूम-फिरकर वापस निकल गये.

स्कैनिंग के साथ प्रवेश : शहर के वीआर नागपुर (ट्रिलियम) मॉल, सेंट्रल मॉल, एम्प्रेस मॉल, इटरनिटी, रामदासपेठ स्थित बिग बाजार व जसवंत तुली मॉल्स एक बार फिर से अपनी आकर्षक लाइटिंग के साथ जगमगा उठे हैं. इन मॉल्स में ग्राहकों की सुरक्षा के सारे इंतजाम किये गये हैं. प्रवेश द्वार पर स्कैनिंग व मास्क पहनकर ही मॉल में प्रवेश दिया जा रहा है वहीं आटोमैटिक सैनिटाइजेशन मशीन भी लगाई गई है, जिसमें ग्राहक प्रवेश करते साथ ही अपने हाथ सैनिटाइज कर सकते हैं. मॉल्स में सबसे अधिक युवा आते हैं, लेकिन मल्टीप्लेक्स शुरू नहीं होने से उनकी उपस्थिति भी नजर नहीं आ रही. कारोबार में रफ्तार के लिए मल्टीप्लेक्स, गेम जोनिंग और फूड स्टॉल शुरू होने से ही तरह रौनक लौटेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *