नागपुर समाचार : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति में सबसे बड़ा कैपिटल जनता का प्रेम होता है. मैं जात-पात, धर्म-सम्प्रदाय में भेद नहीं करता. हमें जातिवाद को जड़ से हटाना है. नागपुर शहर मेरा अपना परिवार है और आप सब मेरे हैं. समाज से छुआछूत, भेदभाव को समूल नष्ट करना है. कुछ लोगों द्वारा यह दुष्प्रचार किया जाता है कि बीजेपी संविधान बदलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान बदलने का तो सवाल ही नहीं उठता. वे गणेशपेठ स्थित अपने चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.
इस अवसर पर दत्ता मेघे, जोगेन्द्र कवाड़े, सुलेखा कुंभारे, बंटी कुकड़े, प्रशांत पवार, कृष्णा खोपड़े, प्रवीण दटके, मोहन मते, संजय भेंडे, आशीष देशमुख, अनिल सोले, गिरीश व्यास, सुधाकर कोहले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.
गडकरी ने उपस्थितों को देख कहा कि आपका प्रेम व विश्वास यह बता रहा है कि निश्चित रूप में इस बार में 5 लाख वोटों से जीतूंगा. उन्होंने कहा कि नागपुर में 10 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपयों का कार्य किया है. देश में 50 लाख करोड़ के विकास कार्य अपने विभाग से किए हैं. यह सब नागपुर की जनता के कारण ही कर पाया. अगर मैं चुनकर नहीं आता तो मंत्री नहीं बनता और कार्य नहीं कर पाता. जो मैंने किया है उसका पूरा श्रेय नागपुर की जनता को है.
दुनिया के अच्छे शहरों मैं करेंगे शुमार
गडकरी ने कहा कि अभी तो विकास की पूरी फिल्म बाकी है. उन्होंने नागपुर को दुनिया के अच्छे शहरों में शुमार करने का वचन दिया. नागपुर टाइगर कैपिटल, ऑरेंज कैपिटल है. जीरो माइल है और यहां लाजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है. आज से 6 महीने बाद नागपुर के हर कोने में 24 घंटे पानी मिलने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 25 वर्षों तक पानी की कोई समस्या नहीं होगी ऐसा कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मेरे वारिस मेरे बेटे या पारिवारिक सदस्य नहीं बल्कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सार्वजनिक कार्य में सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने पर ध्यान दें. मंत्री, सांसद, विधायक तो भूतपूर्व हो जाते हैं लेकिन कार्यकर्ता कभी भूतपूर्व नहीं होता. गडकरी ने कहा कि अनेक कांग्रेसी मिलते हैं और कहते हैं कि आपका कार्य करना है लेकिन उन्हें मेरा कहना है कि अपना करिअर खराब न करें.