- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : पोलिस बॉइज असोसिएशन नागपुर शहर/ग्रामीण ने कीया महिला दिवस पर पोलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्तकार

सिर्फ महिला दिवस ही नही हर दिन करे नारी शक्ति का सम्मान अमित दुबे

नागपुर समाचार : पोलिस बॉइज असोसिएशन नागपुर शहर/ग्रामीण जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे के नेतृत्व मे शिस्टमंडल ने हर वर्ष की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय महिला दीवस के शुभ अवसर, उपलक्ष्य मे पोलिस आयुक्त कार्यालय, विविध पोलिस स्टेशन, कोर्ट, इत्यादि जगहो में जाकर महिला पोलिस अधिकारीयो व कर्मचारीयो, वकील, समाजसेवको को पुष्पगुच्छ, श्रीफल इत्यादी देकर उनका हर्षोल्लास के साथ सत्कार कीया जिसमे नागपुर ग्रामीण की विभागीय उप अधीक्षक पुजा गायकवाड, मानकापुर की निरीक्षक शुभांगी वानखेडे, अधिवक्ता मिनल सरोदे सहित अनेक महिलाओं का समावेश है।

अमित दुबे ने बताया की आज महिलाए हर शेत्र मे पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बड रही है चाहे कोई भी सरकारी नौकरी हो या निजी व्यवसाय हो हर जगह महिलाओ का ही बोलबाला है इसके पीछे की वजह महिलाए अपने हर कार्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाना जानती है और सफलता हासिल करती है वो एक अच्छी बेटी, पत्नी, माँ सभी जगह अपनी खास भूमिका निभाने मे निपुण होती है इसलिये आज हर विभाग मे महिलाओ को नारी शक्ती के रूप मे पूजा जाता है उनका सम्मान कीया जाता है जहा नारी को इज्जत दी जाती है उस घर मे मां लक्ष्मी का वास होता है और जहा उनका अपमान कीया जाता है वो घर नर्क कहलाता है इसलिए सिर्फ महिला दिवस के दिन महिलाओं का सम्मान करने से बेहतर हर दिन उनका सम्मान करना चाहिए महिला पोलिस अधिकारीयो, कर्मचारियों, वकील, समाजसेवक उनके सहयोगियो ने महिला दिवस के दिन उनका स्तकार कीये जाने को लेकर अमित दुबे व उनके शिस्टमंडल का तहे दिल से आभार माना।

इस अवसर पर अधिवक्ता मिनल सरोदे, ज्योति दुबे, राहुल शेंडे, हरीश तिवारी, सुरजीत सिंह बाठ, प्रतीक गाडवे, तिलकचंद खरपुरिया, किशोर मोरोलिया, मनोज पौनीकर, राहुल शर्मा, अमित तिवारी, राहुल भिडे, अभिजीत सोलंकी, शैलेश माहुरे, राजेश चामट इत्यादि पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *