- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में “राष्ट्रीय संगोष्ठी” 25 को

देश भर से जुड़ेंगे आयुर्वेदिक चिकित्सक, विद्यार्थी और उत्पादक

नागपुर समाचार : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के अंतर्गत 25 फरवरी को रेशिम बाग के सुरेश भट सभागृह में राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘रसभिषक 2024’ का आयोजन सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक किया गया है. कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. बिपिन इटननकर, डॉ. रविंद्र ठाकरे, मिलिंद निकुंभ, डॉ. जयंत देवपुजारी, बैद्यनाथ के प्रबंध निदेशक सुरेश शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। ऐसी जानकारी ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डॉ. मनीष भोयर, डॉ. सुभाष रावत, डॉ. मिलिंद आवारे और डॉ. राजकुमार खियानी ने एक पत्रपरिषद में संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि, रसभिषक 2024 में अनेक कार्यक्रम शामिल है जिसके अंतर्गत पैनल चर्चा, कार्यशाला, क्रियाकल्प निर्मिती आदि विषयों पर चिकित्सा वक्ताओं द्वारा अपने मत व्यक्त किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि सेमिनार में 800 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हो चुके हैं सेमिनार में विद्यार्थी शिक्षक चिकित्सक तथा औषधि निर्माता के बड़ी मात्रा में उपस्थित रहने की संभावना है। डॉ खिलाड़ी ने बताया कि शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय नागपुर अंतर्गत रस शास्त्र द्वारा आयोजित सेमिनार का उद्देश्य फार्मास्युटिकल्स से प्रिसक्रिप्शन तक की यात्रा, आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिकल्स उद्योग में वर्तमान रुझान और हर्बल और हर्बल मिनरल की विरासत की खोज पर मार्गदर्शन कर प्रकाश डालना है। इस सेमिनार में आयुर्वेद से जुड़ी हुई अनेक नामी हस्तियों के उपस्थित रहने की संभावना है सेमिनार पूरे दिन चलेगा अधिक जानकारी के लिए डॉ. मनीष भोयर से 9970379584 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *