- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर30 वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले में समापन दिवस पर दर्शकों की उमड़ी भारी भीड एवं हुईं ‘रंगारंग लोकनृत्यों की प्रस्तुतिया’

रविवार को हुआ, 30 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का भव्य समापन

◾अंतिम दिवस पर भी मेले मे दर्शकों का रहा भारी जमावड़ा

नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “30 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” मे दिनांक 18 फरवरी 2024 को नागपुर नगरी के पुलिस आयुक्त डॉ रविंदर कुमार सिंगल, संयुक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती अस्वती दोरजे, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के पुर्व निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर ने सदिच्छा भेट दी।

पुलिस आयुक्त डॉ रविंदर कुमार सिंगल, संयुक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती अस्वती दोरजे एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के पुर्व निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर ने केंद्र परिसर में लगे हस्तकला, अन्य वस्तुओं एवं विविध व्यंजनों के स्टॉल्स को भी भेंट दी एवं सभी कलात्मक वस्तुओं की प्रशंसा की। 

रविवार के कार्यक्रम का प्रारम्भ दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) श्री दीपक कुलकर्णी ने संयुक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती अस्वती दोरजे, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के पुर्व निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर का स्वागत शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह देकर किया।

दिनांक 9 फरवरी 2024 से प्रारंभ हुए इस मेले का आनंद हजारो नागपुरवासीयों ने प्रतिदिन उठाया। प्रतिदिन केंद्र परिसर के खुले रंगमंच पर विभिन्न राज्यों की ‘लोकनृत्य प्रस्तुतियां’ एवं परिसर में लगे ‘हस्त-शिल्पकला एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल्स दर्शकों एवं रसिकों को लुभाते रहें। विगत 29 साल की तरह इस वर्ष भी ‘ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला’ सभी के आकर्षण का केंद्रबिंदु बना रहा।

शाम 6.30 बजे से लोक एवं आदिवासी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसमे बालवादकों द्वारा ढोल ताशा पथक (श्री गौरव शिंदे, नवयुग ढोल ताशा पथक, महाराष्ट्र) पीकॉक नृत्य (श्रीमती सी. चित्रादेवी, तमिलनाडू), लिंगों नृत्य (श्री देवराम कुमोटी, महाराष्ट्र), ढेडिया नृत्य (श्रीमती पूर्णिमा कुमार, उत्तर प्रदेश), सतार नृत्य (श्री प्रांजित बसुमतरी, असम), सम्मी नृत्य (श्री लोवेरप्रीत सिंह, पंजाब) एवं राठवा नृत्य (श्री कलपेश कवर सिंह, गुजरात) की रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुई। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रशासनिक अधिकारी श्री दीपक पाटिल ने किया।

इस प्रकार से 30 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का यह आयोजन बेहद सफल रहा। केंद्र के सभी कर्मचारी एवं अधिकारीयों ने लगन एवं मिलजुलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किये। सभी कर्मचारियों का केंद्र के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) ने अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *