- Breaking News, विदर्भ

नक्सलग्रस्त जिलों में कृषि पंपों को 16 घंटे बिजली, ऊर्जा मंत्री ने मर्क को प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश।

ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने संभाग के नक्सलग्रस्त जिलों गोंदिया व भंडारा के किसानों के लिए कृषि पंपों को 16 घंटे बिजली देने का प्रस्ताव तैयार कर नियामक आयोग को भेजने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. इस संदर्भ में विभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने उक्त निर्देश दिया. दरअसल विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने उन्हें बताया कि दोनों जिलों में धान की खेती होती है और केवल 8 घंटे ही बिजली दी जाती है. यह खेती के लिए पर्याप्त नहीं है. नक्सलग्रस्त जिलों के किसानों को अगर 16 घंटे बिजली उपलब्ध की गई तो उन्हें मदद मिलेगी. उसके बाद राऊत ने मर्क को इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर भेजने का आदेश दिया.
बैठक में विभागीय आयुक्त संजीव कुमार.

सहव्यवस्थापकीय संचालक रंगारी, गोंदिया परिमंडल के शिरकर, महापारेषण के संचालक रमाकांत मेश्राम उपस्थित थे. राऊत ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर उक्त प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही हो. साथ ही उन्होंने महापारेषण के साकोली उपकेन्द्र व देवरी उपकेन्द्र के लिए जगह निश्चित करने का निर्देश भी दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *