- नागपुर समाचार, संत्रानगरी, सामाजिक 

नवोदय बिजनेस असोसिएशन(NBA) ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

10-07-2020,
NBP NEWS 24.

नागपुर, 10 जुलाई (महाराष्ट्र)। नवोदय बिजनेस असोसिएशन(NBA) ने शुक्रवार 10 जुलाई को महल क्षेत्र में कोरोना(कोविड-19) कार्यकाल में आम जनता की विविध प्रकार से मदत करने वाले व्यापारी बंधु, स्वास्थ कर्मी, नवयुवक और पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना के मुश्किल घड़ी में व्यापारियों ने भोजन, किराना किट्स, मास्क और सैनिटाइजर आदि का वितरण लगातार आम जनता को किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों का उपचार किया। पत्रकारों ने भी लगातार शहर की देश की स्थिति की हर खबर जनता तक पहुचाई जनता को समय समय पर कोरोना की हर खबर पत्रकार, समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल द्वारा मिलती रही इसलिए वे भी सम्मान के पात्र है ऐसा मनोहर लाल आहूजा जी ने कार्यक्रम में कहां। विधायक विकास कुंभारे जी ने सभी कोरोना योद्धाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

विकास कुंभरेजी का स्वागत करते हुए मनोहर लाल आहूजा।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक विकास कुंभारे उपस्थित थे। विकास कुंभारे द्वारा पुरूषोत्तम रंगानी, हरीश वासवानी, अशोक खियानी, शिवम लूथरा, हरीश बालचंदानी, प्रेमजी मनवानी, दिलीप नागवानी, प्रशांत जैन, किशोर राठोर, नीरज गौर, अतुल मानकर, पवन ढिमोले, राजेश अग्रवाल, गुरमीत सिंग फूल, 6 लाख लोगों को सेवा देने वाले अशोक बम्ब,विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, स्वास्थ्यकर्मी श्रीमती पुष्पा विजय पखाले और नागपुर बाजार पत्रिका(NBP NEWS) की मुख्य संपादक ज्योति द्विवेदी इनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन नवोदय बिजनेस असोसिएशन(NBA) के अध्यक्ष मनोहर लाल आहूजा जी ने किया। बहुत उम्दा तरीके से कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार जैन इन्होंने किया । कार्यक्रम में अलीम भाई, लक्ष्मण मेढारे, प्रतीक खारा, किशोर राठोर, इकबाल अंसारी, संजय हरड़े, प्रशांत जैन, नीरज जैन, नीरज राठोर, नितीन गुझा, राजाराम डोनारकर, मिरेश्वर डोनारकर, कृष्ण गोपाल, हरीश वासवानी, गिरीश लालवानी, सहित कई स्वयंसेवक व व्यापारी भाई बन्धु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *