- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार, सामाजिक 

नागपुर/मौदा समाचार : परमात्मा एक सेवक सम्मेलन में उमड़ा जन-सैलाब 

नागपुर/मौदा समाचार : मौदा के पावडदौना स्थित परम पूज्य परमात्मा एक सेवक मानव धर्म आश्रम में शुक्रवार को सेवक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सुबह 7.30 बजे से शाम 6 बजे तक हवन कार्य, ध्वजारोहण एवं सेवक सम्मेलन आयोजन हुआ।

सेवक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद कृपाल तुमाणे, विधायक टेकचंद सावरकर, आशीष जयस्वाल, नरेंद्र भोंडकर, परिणय फुके, पूर्व विधायक सुधीर पारवे, पूर्वमंत्री सुनील केदार, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेश भोयर, निशा सावरकर, रश्मि बर्वे, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, उपविभागीय अधिकारी संजय पवार, मंडल के अध्यक्ष राजू मदनकर, उपाध्यक्ष मनोहर देशमुख, सचिव सूराजलाल अंबुले, संचालक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।

बाबा जुमदेव ने समाज में व्यसनमुक्ति व अंधश्रद्धा ‌निर्मूलन की अलख जगाते हुए सुखमय जीवन की प्रेरणा दी। प्रबोधन के माध्यम से समाज व परिवार को एकजुट किया। उनके अनुयायी आज भी सामाजिक कार्यों में अग्रणी ‌होने का विचार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया। आश्रम में सेवकों के लिए भक्त निवास व अन्य सुविधाओं के लिए 73 करोड़ रुपए का डीपीआर तैयार किया गया है।

जिसे मंजूरी, राज्य सरकार द्वारा मंडल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार, मौदा में निर्माणाधीन उड़ान पुल को मानव धर्म आश्रम का नाम, नागपुर के सांस्कृतिक भवन की लीज 30 साल से 99 वर्ष करने की मांग मंडल के अध्यक्ष मदनकर ने की। जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन पालकमंत्री फडणवीस ने दिया।

(संवाददाता : वासुदेव पोटभरे – 9284874538 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *