- Breaking News, नागपुर समाचार, शिक्षा

नागपुर समाचार : दी ब्लाईंड रिलीफ टिब्रान्स मुंडले इंग्लिश मिडीयम शाला में गणितीय स्पर्धा

नागपुर समाचार : दी ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन नागपुर द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मिडीयम स्कूल में गणितीय स्पर्धा (न्यूमरोमॅजिक) का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता आंतरशालेय थी। इसमें नागपूर शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

इस प्रतियोगिता के प्रमुख अतिथि डॉ.ऋषिकुमार अग्रवाल (HOD of Mathematics Dept. Hislop College) थे । इन्होनें अपने भाषणद्वारा छात्रों को गणितीय सूत्र को अपने दैनंदिन जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है कारण प्रयत्न करते रहने से ही सफलता मिलती है। इस स्पर्धा के लिए नागपूर के ३८ विद्यालयों के १५२ छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। शाला के छात्रों द्वारा सुमधुर गीतों तथा शास्त्रीय नृत्यो की प्रस्तुति की गई ।

प्राथमिक गट से सेंटर पॉईंट स्कूल, अमरावती रोड़, बायपास ने प्रथम पुरस्कार, सांदिपनी स्कूल ने दूसरा तथा दी ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन नागपुर द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मीडियम स्कूल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।  

माध्यमिक गट से दी ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन नागपुर द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मिडियम शाला ने प्रथम पुरस्कार, तथा सेंटर पॉइंट स्कूल, अमरावती रोड, बाईपास स्कूल ने द्वितीय, सेंटर पॉइंट स्कूल, वर्धमान नगर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता की कामयाबी के लिए स्कूल के गणित विभाग प्रमुख सौ. अर्चना कुलकर्णी एवम प्रमुख आयोजिका सौ. स्नेहा काळे एवम सौ. अश्विनी हिरडे तथा सभी अध्यापकों ने विशेष सहकार्य दिया।  

शाला के अध्यक्ष मा. श्री. मकरंद पांढरीपांडे, मुख्याध्यापक मंजुल मेहता, मुख्याध्यापक (प्राथमिक विभाग) सौ. मेघा पाध्ये, पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे तथा सभी शिक्षकों की उपस्थिती में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी प्रतिस्पर्धी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *