- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खामला वाली माता मंदिर में लगाई हाजरी

सप्तश्रृंगी यात्रा करने उमड़ा भक्तों का सैलाब

नागपुर समाचार : नवरात्र महोत्सव में खामला वाली माता के मंदिर में नासिक, वाणी के आदिशक्ति सप्तश्रृंगी यात्रा की करने भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. आज उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहाँ ‘यात्रा’ का आनंद लेकर खामला वाली माता के दरबार मे हाजरी लगाई. माता की चुनरी से स्वागत मंडल महासचिव प्रकाश तोतवानी ने किया. 

इस अवसर पर शहर भाजपा अध्यक्ष बंटी कुकडे, किशोर वानखेड़े, युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, ईश्वर भोस्कर, सुरेंद्र भेंडे, दत्तात्रेय माटे, श्रीकांत भोरे उपस्थित थे. यात्रा के दौरान भक्तगण सँकरे मार्ग पर चल कर महाराष्ट्र के प्रमुख मंदिरों में विराजमान देवी माताओं के दर्शन कर, बर्फ पर चलते हुए, अखंड ज्योत व खामला वाली माता के दरबार मे हाजरी लगा रहे है. 

पहाड़ो पर विराजमान भोले बाबा की झांकी भी आकर्षण का केंद्रबिंदु बनी हुई है. यात्रा में भक्तों को एहसास हो रहा है कि वे वास्तव में तीर्थ स्थल में पहुंच गए हैं. सिंध माता मंडल के महासचिव व पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी ने जानकारी दी कि यहाँ न केवल झांकियों का निर्माण किया जाता हैं बल्कि यात्रा का अहसास तदहेतु वातावरण का उस प्रकार रूप दिया जाता है.  

इस वर्ष माता सप्तश्रृंगी के साथ, पातालेश्वर, गणेशजी, महाराष्ट्र के प्रमुख माता मंदिर के देवी माताओं के दर्शनों का लाभ भक्तों को प्राप्त हो रहा है. इस वर्ष झांकी एवं यात्रा का निर्माण सुदिप्तो सरकार व नरेंद्र खवले के मार्गदर्शन में कोलकाता के कुशल कारीगर द्वारा किया गया है. अष्टमी के दिन महाराज पंडित विजय शर्मा के सानिध्य में होम हवन होगा. उपरांत माता भक्तों लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा. 

महाआयोजन को सफल बनाने में महासचिव प्रकाश तोतवानी के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, परमानंद शंभुवानी, दौलतराम चंदवानी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, संतोष खत्री, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, बाबला करमचंदानी, रवि नासिकवार, राजन रामचंदानी, राजेश पंजवानी, हरीश आसुदानी, मनीष, कन्हैया, राहुल तोतवानी, रमेश मंगलानी, आशीष वरदानी, आशु नारायणी, दीपक गंगवानी अहम भूमिका अदा कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *