नागपुर समाचार : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को नागपुर के लिए कलंक होने के शब्द का इस्तेमाल करने वाले शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ कई भाजपा कार्यकर्ता आज (मंगलवार) को सड़क पर उतरे। उद्धव के खिलाफ उग्र आक्रोश करते हुए उन्होंने शहर के व्हेरायटी चौक पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि कल सोमवार की शाम नागपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उद्धव ठाकरे ने भाजपा और खासकर देवेंद्र फड़णवीस के खिलाफ जमकर आग उगली थी। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को नागपुर के नाम पर कलंक तक निरूपित किया था। उद्धव के इसी बयान से न केवल नागपुर बल्कि समूचे महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे के बयान की कड़ी आलोचना कर कहा कि उद्धव ठाकरे का बयान निंदनीय है, उनकी राजनीतिक भाषा गिर चुकी है। उन्हें हमारी सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करनी चाहिए, लेकिन इस तरह से इतने निचले स्तर के व्यक्तिगत आरोप लगाना महाराष्ट्र की संस्कृति के अनुरूप नहीं है।
वही नागपुर के विधायक और भाजपा शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके ने कहा कि देवेंद्र नागपुर ही । नहीं बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में चमकते सितारे हैं। उन्होंने राजनीति में अपनी चतुरता दिखाते हुए उद्धव ठाकरे को कई बार मात दी। शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता तक को विधान परिषद तथा राज्यसभा के चुनाव में चमका दिया। देवेंद्र फड़णवीस इस समय महाराष्ट्र की राजनीति के असली चाणक्य हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करना मानसिक दिवालिएपन को प्रकट करना है। उद्धव ठाकरे ने तत्काल अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए।



