- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर समाचार : मौजा वांजरा में ४८० घरकुल का भूमिपूजन

नागपुर समाचार : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नागपुर महानगर पालिका की ओर से अल्प आय समूह के लिए वांजरा में ४८० घरकुल का प्रकल्प साकार किया जा रहा है। इस प्रकल्प का भूमिपूजन रविवार को केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों हुआ।

नागपुर मनपा एवं स्वप्न निकेतन द्वारा साझा तौर पर यह प्रकल्प साकार किया जा रहा है। इसमें १४ हजार १६० वर्ग मीटर परिसर में आठ इमारतें बनाई जाएंगी। प्रत्येक घरकुल धारक को ४२७.५४ वर्ग फुट जगह दी जाएगी। इस प्रकल्प में कर्ज की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस प्रकल्प में १२ लाख १९ हजार ४६५ रुपए के फ्लैट हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को यह‌फ्लैट ९ लाख ६९ हजार ४६५ रुपए में उपलब्ध होंगे।

मनपा द्वारा घरकुल के बारे में विज्ञापन देकर लॉटरी निकालकर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। यह प्रकल्प २४ महीने में पूरा होकर इसमें मियावाँकी फॉरेस्ट सहित सभी सुविधाएं होने की जानकारी मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने दी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने इस प्रकल्प का जायजा लेने के बाद इसका शिलान्यास किया। अतिथियों का स्वागत एसडीपीएल के विकासक अनिल अगरवाला और गौरव अग्रवाल ने किया।

इस दौरान विधायक कृष्णा खोपड़े, पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, पूर्व महापौर संदीप जोशी, अतिरिक्त मनपा आयुक्त राम जोशी, उपायुक्त रवींद्र भेलावे, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

नागपुर मेट्रो से किया सफर

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकल्प का भूमिपूजन करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ऑटोमोटिव चौक से मेट्रो से सफर करते हुए संविधान चौक पर एसी इलेक्ट्रिक बस के लोकार्पण समारोह में पहुंचे। नागपुर मेट्रो का सफर आरामदेय होने का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मेट्रो से समय की बचत भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *