- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : वीएसएसएस विदर्भ महिला टीम ने बस्ती में जाकर बच्चों कोवस्त्र बांटे

वीएसएसएस विदर्भ महिला टीम ने बस्ती के जरूरतमंद बच्चों में बांटी खुशियां

नागपुर समाचार : वीएसएसएस विदर्भ टीम ने जरीपटका में गरीब बस्ती में जाकर जरूरतमंद गरीब बच्चों को नए बेहद ही सुंदर वस्त्र बांटे, ताकि बच्चे नए साल में नए वस्त्र पहनकर खुशी का अहसास करे, बच्चों के साथ महिला टीम ने जाकर उनसे अपनत्व और स्नेह देकर पारिवारिक माहौल का निर्माण किया, वीएसएसएस विदर्भ अध्यक्ष कंचन जज्ञासी ने बताया।

इस अवसर पर वीएसएसएस महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दादा विजय केवलरामानी, पूर्व नगरसेवक सुरेश जज्ञासी, वीएसएसएस महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, नागपुर जिला महिला अध्यक्ष सुनीता बजाज और डॉ मिश्ती दासवानी, नागपुर वीएसएसएस मेन टीम उपाध्यक्ष महेंद्र खेमचंदानी, प्रमुखता से उपस्थित थे।

महासचिव श्रीमती रिचा केवलरमानी ने बताया कि विदर्भ महिला टीम की अध्यक्ष कंचन जगयासी के नेतृत्व में निशा केवलरामनी, मीता जगयासी, दिप्ती नानकानी, सोनिया जज्ञासी, कशिश सच्चानी, भूवी जशनानी, रेखा संतवानी, सिमरन मीहानी, अपर्णा जज्ञासी, हर्षिता जज्ञासी, राजकुमार जशनानी ने अथक सहयोग प्रदान किया। 

महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि उनकी पूरे महाराष्ट्र में टीमें ठंड में कंबल वस्त्र और अनाज मिठाई बांट कर सेवा कार्य कर रही है, जिसका मुझे गर्व है, मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। पूर्व नगरसेवक सुरेश जज्ञासी ने भी वीएसएसएस के सेवाकार्यों की सराहना कर अच्छे कार्यों के लिए अभिनंदन किया दादा विजय केवलरामानी ने भी कहा वीएसएसएस महाराष्ट्र टीम पूरे विश्व में सबसे ज्यादा कार्य कर रही है। 

यह टीम पूरे विश्व की सर्वोत्तम टीम है, यह सब महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी द्वारा कुशल केप्टनशिप और मार्गदर्शन में संभव हो पाया है, मेरा दिल से उनको अभिनंदन है, उन्होंने नए साल के पूर्व जरूरतमंदों बच्चों को कपड़े बांटने पर बधाई देते हुए इस मानवीय कार्य की सराहना की। 

कार्यक्रम का संचालन विदर्भ टीम की अध्यक्ष कंचन जज्ञासी ने किया। अतिथियों का शाब्दिक स्वागत महासचिव रिचा केवलरमानी ने किया, आभार प्रदर्शन महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *