- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : सनातन धर्म युवक सभा का 71 वां दशहरा महोत्सव

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नयनाभिराम आतिशबाजी

नागपुर समाचार : सामाजिक, धार्मिक, शिक्षा, खेल, व चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर सेवारत सेवाभावी संस्था सनातन धर्म युवक सभा के तत्वावधान में 71 वें दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन ऐतिहासिक कस्तूरचंद पार्क मैदान पर बुधवार 5 अक्तूबर को किया जा रहा है. कोरोनाकाल के कारण 2 वर्षों के अंतराल के बाद हो रहे इस वैभवशाली आयोजन के प्रति जबरदस्त उत्साह है.

कार्यक्रम की शुरुआत रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाथ के विशालकाय पुतलों की पूजा के साथ होगी. इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला आरंभ होगी. इनमें रास गरबा, ढोल पथक, नृत्य नाटिका सीता हरण, रावण वध, आदि का समावेश रहेगा. इसके बाद खुले आकाश में रंगबिरंगी आतिशबाजी का नजारा होगा.

कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा प्रकाशित सामाजिक पत्रिका सनातन समाचार के विशेषांक का लोकार्पण भी किया जाएगा, इसके संपादक मंडल में उमेश शर्मा, नरेंद्र सतीजा व सपन नेहरौत्रा का समावेश है. कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस उपस्थित रहेंगे एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले व विधायक नितिन राऊत की विशेष उपस्थिति रहेगी.

इसी तरह विधायक कृष्णा खोपड़े, समीर मेघे, प्रवीण दटके, परिणय फुके, समाजसेवी अजय संचेती, मितेश भांगडिया, भूतपूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, सुनील अग्रवाल, निशांत गांधी, आर सी प्लास्टो टैंक्स और पाईप्स लिमिटेड की संस्थापक उर्मिला रमेशचंद्र अग्रवाल एवं कान्फीडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड के सीएमडी नितिन खारा आयोजन के अतिथि होंगे.

कार्यक्रम की सफलतार्थ प्राणनाथ साहनी, योगराज साहनी, विजय खेर, संजीव कपूर, गोपाल साहनी, मिलन साहनी, विनय ओबेरॉय, निर्मल दुदानी, प्रशांत साहनी, हेमंत साहनी, बलराज साहनी, आशीष धवन, विनय सहगल, गुलशन साहनी, सुरेंद्र साहनी, ओमप्रकाश खत्री, सुधीर कपूर, अनिल साहनी, गौतम साहनी, राजेश खत्री, कपिल साहनी, सतीश खट्टर, सुधीर आनंद, सपन नेहरोत्रा, अंकुश साहनी, गोपाल शर्मा सचिन गुलशन साहनी, नरेंद्र सतीजा आदि प्रयासरत हैं. इसी तरह सनातन महिला समिति से भी समुचित सहयोग प्राप्त हो रहा है. प्राणनाथ साहनी (अध्यक्ष). संजीव कपूर (महासचिव). मिलन साहनी (अध्यक्ष दशहरा समिति)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *