- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट गुजरात कैसे गया इसकी जाँच हो : राज ठाकरे 

वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट गुजरात कैसे गया इसकी जाँच हो

नागपुर समाचार : मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र से गुजरात गए वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है.राज के कहा की एक बड़ा उद्योग राज्य में आकर कैसे दूसरे राज्य में चला गया इसे लेकर जाँच होनी चाहिए।ठाकरे ने कहां की महाराष्ट्र प्रगतिशील इसलिए है क्यूंकि यहाँ उद्योग है और पूर्व में उद्योग स्थापित हो इसके लिए बहुत प्रयास हुए.सवाल सिर्फ एक उद्योग का नहीं होता बल्कि उससे तैयार होने वाले रोजगार और क्षेत्र से विकास से जुड़ा होता है. जो उद्योग लगाना चाहते है उनकी पहली पसंद महाराष्ट्र ही नहीं लेकिन अगर किसी उद्योजक से पैसे मांगे जा रहे होंगे तो यह गलत है अगर उद्योजक से पैसे मांगे जायेंगे तो कौन आएगा।

ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के समय bmw के प्रोजेक्ट के महाराष्ट्र से तमिलनाडु चले जाने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की कंपनी के लोग मंत्रालय में मीटिंग के लिए आये थे लेकिन मुख्यमंत्री को किसी जरुरी काम से कही जाना पड़ा.सीएम ने अधिकारियों को कंपनी के अधिकारियों से बात करने के लिए कहां यह बातचीत असफल रही इसी मीटिंग में मौजूद अधिकारी ने तमिलनाडु के अपने परिचितों से bmw के लोगों संपर्क किया। बाद में पता चला की यह प्रोजेक्ट तमिलनाडु में चला गया.

राज ने इस मुद्दे के साथ अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात कही वो प्रमुख बातें जो उनके द्वारा कही गयी 

  • स्थानिक स्वराज्य संस्था में एक प्रभाग एक जनप्रतिनिधि के अनुरूप चुनाव होना चाहिए।इससे जिम्मेदारी तय होती है 
  • जिसकी सरकार होती है वो प्रभाग पद्धति तय करता है अगर यही है तो फिर चुनाव आयोग क्या कर रहा है 
  • स्थानिक स्वराज्य संस्था के चुनाव प्रभाग पद्धति से विश्व में कही नहीं होते यहाँ तक की हमारे देश के कई राज्यों में नहीं होते 
  • विदर्भ की जनता तय करे उसे अलग राज्य चाहिए या नहीं इसके लिए जनमत होना चाहिए 
  • मुफ्त में चीजें देने की परंपरा देश का नुकसान करने जैसी है इससे अर्थव्यवस्था ख़राब होगी 
  • राजनेता अपने फायदे के लिए मुफ्त के वादे करते है लेकिन इससे नुकसान देश का होता है 
  • जनता मुफ्त में कुछ नही चाहती उसे रियायत दर में सुविधाएं चाहिए 
  • मैंने लाऊडस्पीकर समेत पूर्व में जो आंदोलन किये उससे समाधानी हूँ,इससे जनता को फायदा हुआ है 
  • मैं व्यक्तिगत विरोध नहीं करता नीतियों की आलोचना करता हूँ 
  • नागपुर की सभी इकाइयों को भंग किया गया है,घटस्थापना के दिन नयी इकाइयों के गठन का ऐलान होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *