- खेलकुद , नागपुर समाचार

राज्यस्तरीय कराटे स्पर्धा में बच्चो ने दिखाई अपनी कला और शारीरिक क्षमता। रयु क्यु श्येरिन रयु कराटे दो ऑफ इंडिया ने किया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन।

राज्यस्तरीय कराटे स्पर्धा में बच्चो ने दिखाई अपनी कला और शारीरिक क्षमता।
रयु क्यु श्येरिन रयु कराटे दो ऑफ इंडिया ने किया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन।

नागपुर: रयु क्यु श्येरिन रयु कराटे दो ऑफ इंडिया तथा श्रद्धा क्रीड़ा एव्ं संकृतिक मंडल के तत्वाधान में श्री दत्त सभाग्रुह गोधनी रोड, नागपुर में एक दिवसीय राज्य कराटे चैंपियनशिप 2022 सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस चैंपियनशिप में लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में नागपुर जिले के प्रतिभागी शामिल हुए। जिनमें 5 वर्ष के बच्चो से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चो ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
स्पर्धा का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी एव्ं रयु क्यु श्येरिन रयु कराटे दो ऑफ इंडिया अकादमी के उज्वल भविष्य की कामना की। प्रतिभागियों को अच्छी सफलता पर जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी।


खेल स्पर्धा समारोह में स्थानीय पूर्व नगरसेविका सौ संगीताताई गिर्हे, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती ज्योती द्विवेदी, स्थानीय पूर्व नगरसेवक श्री संदीप जाधव, नितिन कोहले, संजय महाजन, अमर खोडे, गिरीश खोरगडे, प्रवीन जोशी, कुंदाताई राउत, नैश अली मैडम, सुभाष मानमोडे, दुर्गादास जिचकार, सिधेश्वर् कोलते, वैजयंती मंडवधरे, डॉ. सूर्यकांत द्विवेदी, शेख सलमा, शेख जावेद, भूषण चापले, विलास नकाते मानकापुर पुलिस स्टेशन से सुमित्रा येवले, हर्शाली नेवले, सुनीता परदेशी, विलास पाटिल आदि उपस्थित थे।


कराटे प्रशिक्षक:- बृजेश प्रसाद, समीप नरुले, रविकांत नारनवरे, पंकज डुले, भरत सिरसट, सूरज गोडे, प्रशांत मानकर, भावेश गोखरे, मयूरी वानखेड़े, आकाश ठाकुरठाकुर। प्रशिक्षण सदस्य:- प्रियल पटेल, श्रुष्टि सराठे, पंकज पटेल, योगिता सराठे, लावन्या वरम्भे खेल स्पर्धा में शामिल हुए।

स्पर्धा का आयोजन निलेश मिश्रा एवं आशीष कातोरे इन्होंने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *