- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : २७ मार्च को सर्व भाषीय ब्राम्हण वर – वधु परिचय सम्मेलन

२६ मार्च को ‘ब्राम्हण मिलाप मेट्रोमोनियल वेबसाईट’ का होगा लोकार्पण

नागपुर समाचार : भगवान परशुरामजी की असीम अनुकम्पा एवं ब्राम्हण समाज की सभी संस्थाओं के सतत प्रयासों से परशुराम सर्व भाषीय ब्राम्हण संघ एवं विप्र फाउण्डेशन, नागपूर द्वारा विवाह योग्य वर – वधु परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय कार्यक्रम २६ एवं २७ मार्च २०२२ को राजस्थानी ब्रम्ह समाज भवन, हरिहर मंदिर के पास, स्मॉल फॅक्ट्री एरिया, लकडगंज, नागपूर में आयोजित किया गया है।

पहले यह सम्मेलन जनवरी माह में आयोजित किया जाना था, किंतु कोविड संक्रमण के प्रतिबंधों के अंतर्गत इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था। वही आयोजन वर्तमान में पूर्ण नियोजन के अनुसार संपन्न होने जा रहा है।

इसके अंतर्गत दिनांक २६ मार्च को शाम ६ बजे ‘ब्राम्हण मिलाप मेट्रोमोनियल वेबसाईट’ का विमोचन एवं लोकार्पण वेदाचार्य मोरेश्वरी विनायक घैसास गुरूजी वेदशाला, पुणे के कर कमलों द्वारा समाज के प्रमुख अतिथियों मान्यवर रामनिवास पारीक, ज्येष्ठ समाजसेवक, नागपूर, पद्मप्रकाश शर्मा महामंत्री ऑल इंडिया ब्राम्हण संघटन, हरिद्वार, डॉ. विक्रम शर्मा, जेष्ठ समाजसेवक, मुर्तिजापुर एवं श्रीमती नंदिनी गोरे, ब्राम्हण सेवा संघ, मानसतज्ञ एवं योग अभ्यासक, ठाणे की प्रमुख उपस्थिती में किया जायेगा। 

वेबसाईट के सफल लोकार्पण के पश्चात ‘मिलाप २०२२’ पुस्तिका का विमोचन मान्यवर अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। इस पुस्तिका में विवाह योग्य युवक युवतियों की संपूर्ण जानकारी प्रकाशित की गई है।

वेबसाईट के माध्यम से ब्राम्हण समाज के विवाह योग्य लड़के एवं लड़कियों की पूर्ण जानकारी एक ही प्लॅटफॉर्म पर उपस्थित रहने से भविष्य में समाज बंधुओं को अपने बच्चों का विवाह तय करने में काफी सुगमता होगी।

२७ मार्च को विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय करवाया जायेगा। उपस्थित प्रतिभागी या उनके आधिकारिक पालक स्वयं परिचय देंगे, साथ ही उनका विवरण स्लाइड शो के माध्यम से दिया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर ब्लड ग्रुप चेक एवं कुंडली मिलान की व्यवस्था उपलब्ध होगी। उसी समय जुडनेवाले संबंध की वैवाहिक विधि वही संपन्न कराने की व्यवस्था होगी। 

विप्र फाउण्डेशन नागपूर ईकाई द्वारा समय पर जुड़ने वाले संबंध का पूर्ण खर्च वहन करेंगा। सम्मेलन में पधारने वाले सभी सदस्यों की भोजन व्यवस्था की गई है। नागपुर नगर से बाहर से आनेवाले अतिथियों के लिए रूकने की व्यवस्था भी की गई है।

आयोजन को सफल बनाने हेतू आयोजन समिती के अध्यक्ष संजय पालीवाल, समन्वयक अनिल मदनलाल शर्मा, परशुराम सर्व भाषीय ब्राम्हण संघ के अध्यक्ष – विश्वजीत भगत, महासचिव संजय चतुर्वेदी, जितेन्द्र शर्मा, जयभगवान शर्मा, आशिष शर्मा, अशोक राजदेरकर, अतुल देव, राकेश मिश्रा, अरविंद दुबे, प्रियंका तिवारी, विना शर्मा रेखा चतुर्वेदी, जयमाला तिवारी, महेंद्र भार्गव रजनी शर्मा, अंजू मिश्रा, सीमा शर्मा। उपरोक्त ‘मिलाप २०२२’ आयोजन को ब्राम्हणोचित रिति से वृहत रूप प्रदान करने हेतू सभी समाज बंधुओं से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *