- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : स्वास्थ्य शिविर का 500 ने लिया लाभ

संगीतमय सुमनांजलि अर्पित

नागपुर समाचार : आर्य विद्या सभा की भूतपूर्व सचिव दीपा राजेश लालवानी की प्रथम स्मृति दिवस पर दयानंद परिवार द्वारा संगीतमय सुमानांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ सुरेंद्रपाल आर्य के पांडित्य में यज्ञ हवन द्वारा हुआ. जिसमें गोलोकवासी पुणात्मा की शांति एवं विश्वकल्याण की विशेष आहुतियां श्रद्धा भाव से समर्पित की गईं। संगीतमय भावांजलि में प्राचार्या तेजिंदर वेणुगोपाल ने ‘चिट्ठी ना कोई संदेश’ गीत गाकर कार्यक्रम का प्रारंभ कर उपस्थित सज्जनों को अश्रुपूरित कर दिया। 

तत्पश्चात विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय की अनेक अध्यापिकाओं ने सुमधुर गीत गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हेडमास्टर चैरिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर अहमद खान द्वारा प्रस्तुत हृदय विदारक गीत ‘ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना’ था। इस गीत के माध्यम से जफर ने स्वर्गीय दीपा के कार्यों को, उनके स्नेहिल व्यवहार को स्मृत कर उनके प्रति अपनी आत्मीयता प्रकट की। जीवन का एकमात्र आधार केवल परम सत्ता है इस भाव को अरुणा टहिल्यानी ने भगत कंवर राम के भजन द्वारा प्रस्तुत किया। उनकी सुपुत्री अंशिका ने भी गीत प्रस्तुत किए। 

समदृष्टा व प्रेम पूर्ण व्यवहार की धनी, ममत्व से ओतप्रोत निश्चल व्यक्तित्व की धनी लालवानी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए राजीव ज्ञानचंदानी ने उन्हें अभूतपूर्व बताया और समस्त दयानंद परिवार की ओर से उनके कार्यों को याद कर उन्हें नमन किया। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की निशा गोपवानी ने कबीर के दोहों के माध्यम से जीवन सत्य को प्रकट कर उनके कार्यों से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी। इनरव्हील की जया खत्री व सिंधुड़ी सहेली मंच की अध्यक्ष कंचन जग्यासी ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक हित के महनीय कार्यों को याद कर उन्हें अविस्मरणीय बताया। सूरज शर्मा एवं उनकी टीम ने संगीत के कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि व्यक्त की। 

कार्यक्रम का संचालन संगीता सगदेव ने किया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या तेजिंदर वेणुगोपाल और उनकी अध्यापिकाओं द्वारा ‘इक प्यार का नगमा है’ गीत प्रस्तुत कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त लालवानी परिवार और स्कूल हेडमास्टर एसोसिएशन के सेक्रेटरी दिलीप बोस उपस्थित थे। लालवानी की स्मृति में उनके परिवार द्वारा निःशुल्क थैलेसीमिया व आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। 

कार्यक्रम के संचालक राजेश लालवानी, अक्षय लालवानी तथा अध्यक्ष तेजिंदर वेणुगोपाल, डॉ लहरवाणी व प्रदीप बालानी उपस्थित थे। इस जांच शिविर में नेत्र, त्वचा, थैलेसीमिया दंत वह स्त्री रोग विशेषज्ञों को आमंत्रित कर समाज को लाभान्वित किया गया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत असरानी व करण असरानी, त्वचा रोग संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर अक्षय तोलानी व पल्लवी हासानी, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील मूलचंदानी, थैलेसीमिया व सिकलसेल रोग विशेषज्ञ विंकी रूघवानी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रत्ना कंधारी व डॉक्टर वैदेही पुंशी ने अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं देकर अपना मान बढ़ाया। 

आरोग्य जांच शिविर का लाभ लगभग 500 लोगों द्वारा उठाया गया। इस जांच शिविर में वाघनदास तलरेजा, सच्चिदानंद हीरानी, घनश्यामदास कुकरेजा, विकी कुकरेजा, सुरेश जग्यासी, नानक वासवानी, आहुजा, भूषण खूबचंदानी ने उपस्थित रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समस्त लालवानी परिवार ने उपस्थित सभी का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *