2 अपक्ष का भी समर्थन, नगर परिषद का सबसे बड़ा गट झ
गोंदिया समाचार : स्थानीय नगर परिषद चुनाव का परिणाम 21 दिसंबर को घोषित हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 18 सदस्य विजयी हुए। इसके साथ ही निर्दलीय रूप से चुनकर आए रिंकू आसवानी और पिंटू माने—इन दो सदस्यों ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। परिणामस्वरूप भाजपा और समर्थक अपक्षों का कुल 20 सदस्यों का गट बनकर नगर परिषद का सबसे बड़ा भाजप गोंदिया नगर परिषद विकास आघाड़ी तैयार हुआ है।

इन सभी नगरसेवकों की बैठक मंगलवार (दि. 30) को गोंदिया में आयोजित की गई। बैठक के उपरांत गठित आघाड़ी का अधिकृत पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया।
बैठक में भाजपा के गटनेता पद के लिए विवेक दिनेश मिश्रा को सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सीताबाई रहांगडाले, विधायक विनोद अग्रवाल, संपर्क मंत्री वीरेंद्र अंजनकर, दीपक कदम, शिव शर्मा, बेबी अग्रवाल, महामंत्री सुनील केलनका, पंकज रहांगडाले, घनश्याम पानतावने, रोहित अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।




